Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Isha Ambani Anand piramal Engagement: ईशा अंबानी आनंद पीरामल संग आज करेंगी सगाई, 3 दिन तक इटली में चलेगा जश्न

Isha Ambani Anand piramal Engagement: ईशा अंबानी आनंद पीरामल संग आज करेंगी सगाई, 3 दिन तक इटली में चलेगा जश्न

Isha Ambani Anand piramal Engagement: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी आज आनंद पीरामल संग ईटली में सगाई करने जा रही हैं. सगाई की फक्शन काफी भव्य रखा गया है. सगाई की फक्शन चीन दिनों तक चलेगा. जिसका ड्रेस कोड और प्रोग्राम काफी बेहतरीन रखा गया है. सगाई की सारी रस्में इटली की लेक कोमो, लोम्बार्डी में होगी

Advertisement
isha-ambani-engagement
  • September 21, 2018 10:16 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की धूमधाम से ईटनी में आज सगाई होने जा रही है. मुकेश और नीता अंबानी की बेटी इकलौती बेटी ईशा अंबानी आनंद पीरामल के साथ सगाई करेंगी. जश्र को यादगार बनाने के लिए खास तैयारियां की गई हैं. सगाई तीन दिन तक होगी. तीन दिन तक चलने वाले अलग अलग जश्र के लिए मेहमानों को शास ड्रेस कोड फॉलो करना होगा.

सगाई की सारी रस्में इटली की लेक कोमो, लोम्बार्डी में होगी. अंबानी परिवार के लिए ये बेहद ही खास मौका है. सगाई में लंच और डिनर से लेकर डांस तक के इवेंट शामिल हैं. शुक्रवार को शाम 5 बजे से लेक कोमो के बेलबियानो विला में मेहमानों के लिए खास इंतजाम किये गये हैं. तीन दिन चलने वाले सगाई के फक्शन में पहले दिन मेहमानों के लिए शाम को डिनर है.

डिनर में ब्लैक टाई का ड्रेस कोड है. जिसमें ब्लैक टाई का मतलब है, ब्लैक कोट, पैंट के साथ व्हाइट शर्ट और ब्लैक टाई. पार्टी में ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक के हर आयोजन को खास नाम दिया गया है. वेलकम लंच को ‘Benvenuti A Como’ नाम दिया गया है, जिसका मतलब होता है कोमो में स्वागत है. डिनर को ‘Amore E Bellezza’ नाम दिया गया है, जिसका मतलब है ‘लव एंड ब्यूटी’.

दूसरे दिन 22 सितंबर को ‘Italian Fiesta’ में मेहमानों को Como Chic लुक फॉलो करना होगा. डिनर के लिए शाम को गेस्ट कॉकटेल अटायर में आएंगे. जबकि तीसरे दिन 23 सितंबर रविवार को फेयरवेल लंच पर गेस्ट को स्मार्ट कैजुअल ड्रेस कोड फॉलो करना होगा. सगाई के फंक्शन को यादगार बनाने के लिए हर इवेंट को इटेलियन अंदाज में मनाया जाएगा. ईशा और आनंद की लंबे समय से दोस्त हैं दोनों परिवार एक दूसरे को लंबे वक्त से जानते हैं.

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की आनंद पीरामल की सगाई और शादी का पूरा प्लान

मुकेश अंबानी के बेटे आकाश और डायमंड किंग रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता का रिश्ता तय, नवंबर में हो सकती है शादी

https://youtu.be/rA4dCXQrJOw

Tags

Advertisement