Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Isha Ambani Anand Piramal Engagement: ईशा अंबानी-आनंद पीरामल की सगाई के लिए जाह्नवी कपूर का नजर आया हॉट अवतार

Isha Ambani Anand Piramal Engagement: ईशा अंबानी-आनंद पीरामल की सगाई के लिए जाह्नवी कपूर का नजर आया हॉट अवतार

Isha Ambani Anand Piramal Engagement: देश के सबसे अमीर आदमी मंकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की सगाई पीरामल ग्रुप के प्रमुख अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल के साथ होने जा रही है. ईशा और आनंद की सगाई इटली के लेक कोमो की खूबसूरत वादियों में तीन दिनों तक चलेगा. सगाई के फंक्शन में बॉलीवुड तक के कई स्टार पहुंच चुके हैं. ईशा की सगाई में जाह्नवी कपूर भी पहुंची हैं. जाह्नवी कपूर ब्लैक गाउन में बला की खूबसूरत लग रही हैं.

Advertisement
Isha-Ambani-And-Anand-Piramal-Engagement
  • September 22, 2018 12:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रिलायंस इंडस्ट्री ते चेयरमैन मुंकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की सगाई पीरामल ग्रुप के प्रमुख अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल के साथ होने जा रही है. इटली के लेक कोमो की खूबसूरत वादियों में इन दोनों की सगाई होने वाली है. सगाई का फंक्शन 21 से 23 सितंबर तक इटली में ही चलेगा. इस हाई प्रोफाइल इंगेजमेंट सेरेमनी में बॉलीवुड जगत की कई नामी हस्तियों के पहुंचने की खबर आ रही है. सेलेब्रटिज की फोटो भी सामने आनी शुरु हो गई हैं.

बता दें कि, जाह्नवी कपूर की फोटो वायरल हो रही हैं. जाहन्वी कपूर ब्लैक ड्रेस में बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं. जाह्नवी कपूर के फोटो को उनती फैशन डिजाइनर ने शेयर की है. फोटो में जाह्नवी का कातिलाना अंदाज नजर आ रहा है. जाह्नवी के अलावा उनकी बहन खुशी कपूर भी एयरपोर्ट पर नजर आईं है.

अब तक आ रही खबरों के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा अपने मंगेतर निक जोनास के साथ वेन्यु पर पहुंच चुकी हैं. इसके अलावा डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी वहां पहुंच चुके हैं. मनीष मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर इसकी एक तस्वीर भी शेयर की थी जिसमें वे प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के साथ नजर आ रहे थे. उनके अलावा बी-टाउन की कई और स्टार भी वहां अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी हैं. इनमें करण जौहर और अनिल कपूर का नाम भी शामिल है.

https://www.instagram.com/p/BoBC7CHBtoX/?taken-by=tanghavri

https://www.instagram.com/p/BoA8G7bh9Au/?taken-by=tanghavri

https://www.instagram.com/p/BoA4P-0hDHK/?taken-by=tanghavri

https://www.instagram.com/p/Bn_xLhOg3D6/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Bn-VeJpjC2O/?utm_source=ig_embed

 

Isha Ambani Anand Piramal Engagement: मुकेश अंबानी की बेटी की इंगेजमेंट में शामिल हुए अनिल कपूर

Isha Ambani Anand Piramal Engagement: ईशा अंबानी आनंद पीरामल की सगाई में इटली पहुंचे प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास

Tags

Advertisement