Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Isha Ambani Anand Piramal Wedding Videos: ईशा अंबानी की संगीत सेरेमनी में शाहरुख खान के गाने माही वे पर नीता अंबानी का बेटों संग डांस वीडियो

Isha Ambani Anand Piramal Wedding Videos: ईशा अंबानी की संगीत सेरेमनी में शाहरुख खान के गाने माही वे पर नीता अंबानी का बेटों संग डांस वीडियो

Isha Ambani Anand Piramal Wedding Videos: ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के संगीत सेरेमनी के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने शुरू हो गए है. एक तरफ जहां बॉलीवुड सितारें शादी में परफॉर्म करने के लिए तैयारी कर रहे हैं, वहीं नीता अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी ने स्टेज पर शाहरुख खान के गाने माही वे पर जोरदार डांस परफॉर्मेंस दी है.

Advertisement
Nita Ambani takes stage at daughter Isha Ambani's pre-wedding event along with sons Akash and Anant
  • December 9, 2018 4:07 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी की रस्में जोर शोर से चल रही है. संगीत सेरेमनी के लिए उदयपुर के खूबसूरत विला उदयविलास को दुल्हन की तरह सजाया गया है. बॉलीवुड सितारों से सजी इस शाम में अंबानी परिवार भी संगीत सेरेमनी में डांस परफॉर्मेंस दे रहा है. मां नीता अंबानी दोनों बेटों अनंत अंबानी और आकाश अंबानी के साथ स्टेज पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं.

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की फिल्म कल हो न हो के गाने माही वे पर नीता अंबानी अपनी बेटी की शादी में खुशी से झूमती हुई दिखाई दे रही है. ब्लैक कुर्ते पजामें में नजर आ रहे अनंत अंबानी, तो व्हाइट कुर्ते के साथ एंब्रॉयडरी लॉन्ग जैकेट में अाकाश अंबानी बहन की शादी में खुल कर डांस करते दिख रहे है. वहीं मां नीता अंबानी भी अपने स्टाइलिश और खूबसूरत लुक में बेटों संग ताल से ताल मिलाती हुई दिख रही है. शाहरुख खान का गाना माही वे शादियों में बजने वाला हिट सॉन्ग है.

https://twitter.com/filmfare/status/1071522857748975617

गाने के बीच में ही ईशा अंबानी पापा मुकेश अंबानी संग स्टेज पर एंट्री करती है. बेटी का हाथ पकड़कर मुकेश अंबानी और ईशा अंबानी दोनों माही वे गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. पूरा अंबानी परिवार को एक साथ डांस करता देख मेहमानों के लिए भी काफी खास होने वाला है. संगीत सेरेमनी के वीडियो फोटो से लेकर खूबसूरत वेन्यू की भी शानदार फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है.

Isha Ambani Anand Piramal Wedding Photos Videos: ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शानदार शादी समारोहों के फोटो और वीडियो

Isha Ambani Anand Piramal Wedding: ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी में ग्लोबल सेंसेशन बियोंंसे करेंगी लाइव परफॉर्म, इस दिन आएंगी भारत

Tags

Advertisement