Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Isha Ambani Anand Piramal Wedding: ईशा अंबानी- आनंद पीरामल के संगीत में शाहरुख खान के गाने कोई मिल गया पर सलमान खान का जबरदस्त डांस वीडियो

Isha Ambani Anand Piramal Wedding: ईशा अंबानी- आनंद पीरामल के संगीत में शाहरुख खान के गाने कोई मिल गया पर सलमान खान का जबरदस्त डांस वीडियो

Isha Ambani Anand Piramal Wedding: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल 12 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे. शादी की संगीत सेरेमनी में सभी सितारें बॉलीवुड गानों पर जबदस्त डांस परफॉर्मेंस दे रहे हैं. शाहरुख खान ने जहां सभी को शावा शावा पर डांस करवाया है. वहीं सलमान खान शाहरुख खान के गाने कोई मिल गया पर अपने दंबग स्टाइल में डांस परफॉर्मेंस दे रहे हैं.

Advertisement
salman khan grooving on shah rukh khan songs at isha ambani anand piramal wedding ceremony
  • December 9, 2018 9:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भारत के अरबपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की ग्रैंड शादी समारोह अपने जोरों पर है. बॉलीवुड सितारें सलमान खान, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन अभिषेक बच्चन, मुकेश अंबानी और मुकेश अंबानी सभी बॉलीवुड गानों पर डांस परफॉर्म कर रहे हैं. शाहरुख खान ने जहां पूरे अंबानी परिवार के साथ जहां शावा शावा करवाया. वहीं अब सलमान खान भी आकाश अंबानी, अनंत अंबानी और ईशा अंबानी के साथ स्टेज पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

दिलचस्प बात ये हैं कि सलमान खान ब्लू सूट बूट में शाहरुख खान के गाने पर डांस कर रहे है. शाहरुख खान की फिल्म कुछ कुछ होता है के फेमस गाने कोई मिल गया पर थिरकते नजर आ रहे है. सलमान खान के साथ स्टेज पर ब्लैक कुर्ते में रणबीर कपूर भी डांस करते दिख रहे हैं. 12 दिसंबर को ईशा अंबानी और आनंद पीरामल एक दूसरे के साथ शादी करेंगे. उससे पहले ही संगीत सेरेमनी में सभी सितारें अपनी जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस दे रहे है.

https://www.instagram.com/p/BrK934YgF7J/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=d2d6we9ajlcd&fbclid=IwAR1k2VHarYkDS73p4WzFYFxY0DR9_RcJUB1knqH0CTOWLsTd7CkA225lqTQ

एक से बढ़कर बॉलीवुड गानों पर पूरा बॉलीवुड ईशा अंबानी की शादी के जश्न में डूबा हुआ है. 8-9 दिसंबर तक संगीत सेरेमनी में इंटरनैशनल स्टार सिंगर बियोंसे भी परफॉर्म करने उदयपुर पहुंच चुकी है. बियोंसे यहां अपने हिट गानों पर लाइव परफॉर्मेंस देंगी. प्रियंका चोपड़ा- निक जोनास और दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी के बाद साल 2018 की सबसे बड़ी शादी ईशा अंबानी की शादी को ग्रैंड बनाने के लिए मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने कोई कमी नहीं छोड़ी है.

Isha Ambani Anand Piramal Pre Wedding: शाहरुख खान संग शावा-शावा पर जमकर थिरके सभी मेहमान, ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की संगीत सेरेमनी का यह वीडियो वायरल

Isha Ambani Anand Piramal Wedding: ईशा अंबानी-आनंद पीरामल के संगीत में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के डांस ने लूट ली महफिल

https://www.youtube.com/watch?v=Or-u4_Ojs5I

https://www.youtube.com/watch?v=3a8v5zhC3kI

Tags

Advertisement