बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रविवार को ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी के संगीत की रस्म हुई. पूरी रस्म फिल्मी अंदाज में हुई. इस रस्म में लगभग पूरा बॉलीवुड मौजूद था. रस्म शुरू होने के बाद सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय बच्चन की अपनी फिल्म गुरू के गाने पर डांस करते हुए वीडियो आई. वहीं शाहरुख खान-गौरी खान की दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड गाने पर डांस करते हुए वीडियो आई. इनके अलावा अंतर्राष्ट्रीय गायक बियॉन्से नॉलेस ने भी अपनी परफॉर्मेंस से सभी को एंटरटेन किया.
वहीं एक वीडियो हाल ही में शादी के बंधन में बंधी प्रियंका चोपड़ा की भी है. प्रियंका चोपड़ा ने भी इस संगीत की रस्म में अपने गाने देसी गर्ल पर डांस किया. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रियंका ने खूबसूरत साड़ी पहनी थी. प्रियंका की डांस करते हुए आई वीडियो में दिख रहा है कि वो स्टेज से उतर कर दूल्हे को भी स्टेज पर लेकर आई और फिर दोनों ने डांस किया.
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी को केवल एक ही हफ्ता हुआ है. अंबानी परिवार भी उनकी शादी के लिए जोधपुर के ताज उम्मैद भवन में मौजूद रहा. बता दें कि प्रियंका अब द स्काई इज पिंक नाम की फिल्म में फरहान अख्तर और जायरा वसीम के साथ दिखेंगी. सोनाली बोस निर्देशित और रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा निर्मित ये फिल्म 2019 में रिलीज की जाएगी. अपनी शादी के तुरंत बाद ही प्रियंका काम में जुट गई हैं. शादी के तुरंत बाद प्रियंका ने एक एप लॉन्च कार्यक्रम में अपने पति निक जोनास के साथ भाग लिया था.
प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ से पहले पंजाब से 1,000 किलोमीटर से अधिक की…
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…