Isha Ambani Anand Piramal Wedding Photos Videos: ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की ग्रैंड शादी की रस्में जोर शोरो से चल रही हैं. शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान. बच्चन परिवार, रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ समेत तमाम सितारें संगीत सेरेमनी का हिस्सा बने है. शादी की भव्य फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गए है. यहां देखिए ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी की खूबसूरत फोटो वीडियो.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. दीपिका पादुकोण- रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास की शादी के बाद अब भारत की सबसे बड़ी शादी के गवाह बनने के लिए तैयार हो जाइए. अरबपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी की रस्में शुरू हो गई है. उदयपुर के खूबसूरत शहर उदयविलास में ईशा अंबानी की संगीत सेरेमनी का जश्न चालू है.
संगीत सेरेमनी से पहले महाआरती के साथ सारे फंक्शन्स की शुरूआत हुई. ब्राइट पिंक और व्हाइट लहंगे में ईशा अंबानी काफी स्टनिंग नजर आ रही है, वहीं आनंद पीरामल गोल्डन शेरवानी पयजामे में नजर आए. दोनों ने हाथों में हाथ डाले मुकेश अंबानी के साथ धमाकेदार एंट्री की. शादी की रौनक बढ़ाने के लिए बॉलीवुड हस्तियां भी उदयपुर पहुंचे है.
https://www.instagram.com/p/BrIofcAFWi1/
के तीनों खान से लेकर कैटरीना कैफ, रणबीर कपूर, आदित्य रॉय कपूर, विद्या बालन, बच्चन परिवार समेत तमाम सितारों ने शिरकत की है. गाने बजाने के साथ ही ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की इस ग्रैंड वेडिंग में कई इंटरनैशनल सेलिब्रिटी भी पहुंच चुकी है. अमेरिकन स्पीकर हिलेरी क्लिंटन के अलावा ग्लोबल सेंसेशन और स्टार बियोंसे भी भारत पहुंचने वाली है.
बियोंसे शादी में लाइव परफॉर्म करेंगी, उनकी टीम पहले ही शादी में शामिल होने के लिए भारत आ गई हैं. 12 दिसंबर को हिंदू रिवाजों के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी साल की सबसे बड़ी शादियों में से एक होने वाली है. उससे पहले देखिएं ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की संगीत सेरेमनी के फोटो और वीडियो.
https://www.instagram.com/p/BrIofcAFWi1/
https://www.instagram.com/p/BrI6-5OlfxG/
https://www.instagram.com/p/BrI5-aDlTc9/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BrIofcAFWi1/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BrIzWLZlEtp/
https://www.instagram.com/p/BrIujWRlLPy/
https://www.instagram.com/p/BrIgh0JFxZZ/
https://www.instagram.com/p/BrI2HnSnN0f/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BrI7tCxHPzr/
https://www.instagram.com/p/BrI1KirgGe-/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BrIbpcPF4bp/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BrI4SH0BKYN/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BrIVbzRFm37/?utm_source=ig_embed