Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Isha Ambani Anand Piramal Wedding: ईशा अंबानी-आनंद पीरामल के संगीत में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के डांस ने लूट ली महफिल

Isha Ambani Anand Piramal Wedding: ईशा अंबानी-आनंद पीरामल के संगीत में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के डांस ने लूट ली महफिल

Isha Ambani Anand Piramal Wedding: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटी ईशा अंबानी पीरामल ग्रुप के चेयरमैन अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल के साथ 12 दिसंबर को मुबंई में अपने घर एंटिला में सात फेरे लेंगी. राजस्थान के उदयपुर के द ओबरॉय उदयविलास में प्री वेडिंग सेरेमनी चल रही है जिसमें देश-विदेश की जानी मानी हस्तिया शामिल हुई हैं. इस बीच संगीत सेरेमनी के दौरान मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के डांस परफॉर्मेंस ने समां बांध दिया है.

Advertisement
Isha Ambani Anand Piramal Wedding 1
  • December 9, 2018 7:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मुकेश अंबानी के बेटी और अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल 12 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. राजस्थान के उदयपुर में लेक पिचोला के किनारे बने द ओबरॉय उदयविलास में प्री वेडिंग सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है. ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के संगीत के दौरान कई बड़ी हस्तियां स्टेज पर परफॉर्म कर समां बांध चुकी हैं. लेकिन वहां मौजूद लोगों की निगाहें तो उस समय थम गई जब स्टेज पर मुकेश अंबानी संग नीता अंबानी ने शानदार डांस किया.

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने कई बॉलीवुड फिल्मों के रोमांटिक गानों पर डांस कर महफिल में मौजूद सभी लोगों के दिल लूट लिए. इससे पहले शाहरुख खान -गौरी खान, अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ समेत कई बड़े सितारे संगीत सेरेमनी में डांस परफॉर्मेंस कर चुके हैं. वहीं ग्रैमी अवॉर्ड विनर सिंगर बेयोंसे भी रविवार दोपहर उदयपुर पहुंची हैं जो रात में परफॉर्म करेंगी. ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की प्री वेंडिग सेरेमनी में कुछ ही दिनों पहले शादी करने वाले प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास भी पहुंचे हैं.

https://www.instagram.com/p/BrKvImYAbNh/

https://www.instagram.com/p/BrKvlSpna1_/

बता दें कि मुकेश अंबानी के मुबंई स्थित घर एंटिला में ईशा अंबानी और आनंद पीरामल सात फेरे लेंगे. भाई आकाश अंबानी के साथ जियो का संचालन करने वाली ईशा अंबानी अब पीरामल ग्रुप के चेयरमैन अजय पीरामल के घर की बहु बनने जा रही हैं. इस शादी में शरीक होने अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला और पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी हिलेपी क्लिंटन भी पहुंची हैं. यह शादी इस साल होने वाली भारत की सबसे महंगी शादी बताई जा रही है.

Isha Ambani Anand Piramal Wedding: ईशा अंबानी-आनंद पीरामल के संगीत में कैटरीना कैफ ने बांधा समां, पिंक लहंगे में डांस कर ढाया कहर

Isha Ambani Anand Piramal Wedding: ईशा अंबानी आनंद पीरामल की संगीत सेरीमनी में पत्नी गौरी खान के साथ जमकर थिरके शाहरुख खान

Tags

Advertisement