Isha Ambani Anand Piramal Wedding: आज ईशा अंबानी की शादी मुंबई में हो रही है. इसके लिए करोड़ों खर्च किए जा रहे हैं. साज-सजावट से लेकर हर छोटी से छोटी चीज के लिए खास ध्यान दिया जा रहा है. हर चीज के लिए अच्छी से अच्छी कंपनी को काम दिया जा रहा है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इस साल कई सेलेब्रिटी की शादी हुई. लेकिन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी साल के सबसे बड़े जश्न की तरह हो गई है. हर किसी की नजरें इसी पर टिक गई हैं. वहीं अंबानी परिवार भी इस शादी को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. शादी आज 12 दिसंबर को मुंबई में होनी है. इससे पहले उदयपुर में प्री वेडिंग कार्यक्रम हुआ. इस कार्यक्रम में संगीत की रस्म हुई और पूरे बॉलीवुड को इसमें शामिल किया गया.
शादी के हर फंक्शन को धूमधाम से मनाया जा रहा है. सजावट पर भी लाखों रुपए का खर्चा किया गया है. सूत्रों की मानें तो इस शादी के लिए लगभग 100 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं. सभी के लिए डिजाइनर कपड़े तैयार करवाए जा रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि केवल कपड़े ही नहीं बल्कि शादी में इस्तेमाल होने वाले हाथ पोंछने के नैपकिन भी डिजाइनर हैं. दरअसल इस शादी के लिए मनीष मल्होत्रा ने लहंगे बनाए हैं. वहीं मनीष मल्होत्रा ने हाथ पोंछने वाले नैपकिन भी डिजाइन किए हैं.
बता दें कि कुछ लोग मनीष मल्होत्रा को बॉलीवुड का सबसे बुरा डिजाइनर बताते हैं तो कुछ लोग उनके डिजाइन के दीवाने हैं. हालांकि मनीष मल्होत्रा बॉलीवुड के सबसे बड़े डिजाइनरों में से हैं. उनके डिजाइन किए लहंगे ही लाखों में बिकते हैं. वहीं ईशा अंबानी की शादी के लिए डिजाइन किए उनके इन नैपकिन की कीमत भी लाखों में ही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मनीष मल्होत्रा ने शादी के लिए नैपकिन डिजाइन करने के लिए भी लाखों लिए हैं और उन्होंने अंबानी परिवार के लिए लहंगे भी लाखों में डिजाइन किए हैं.