बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. साल 2018 की सबसे बड़ी शादी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल आज शादी (Isha Ambani Anand Piramal Wedding) के बंधन में बंधने के लिए तैयार है. उदयपुर में अपनी भव्य प्री वेडिंग सेरेमनी के बाद आज आज शाम मुकेश अंबानी के निवास एंटीला में ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की भव्य शादी के लिए बॉलीवुड सितारों से लेकर क्रिकेट जगत और बड़े बिजनेसमैन का हुजूम लगने वाला है.
फिल्मी सितारों और स्पेशल गेस्ट के लिए अंबानी निवास पूरी तरह से फूलों से सजा दिया गया है. घर के गेट को फूलों से पूरी तरह भर दिया है जिसमें गुलाब शामिल हैं. साथ ही उसे महल वाली फीलिंग दी गई है. घर ही नहीं पेड़ों पर भी फूलों की लटकन से सजावट की गई है जो आसमान में देखने में किसी भव्य नजारे जैसा दिखाई देता है.
इस खास मौके पर भारी मात्रा में मीडिया के शामिल होने के कारण शादी में आने वाले मेहमानों के लिए हाई टाइट सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है. एंटीला के केवल फ्रंट गेट पर ही नहीं घर के अंदर पेड़ से लटके नारंगी मैरीगोल्ड तारों की भी झलक नजर आ रही हैं. उदयपुर में हुई संगीत सेरेमनी में ही बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा देखने को मिला था. जहां एक से बढ़कर एक सितारों ने अपनी डांस परफॉर्मेंस से समां बांधा. वहीं इस संगीत सेरेमनी को और भी स्पेशल बनाआ इंटरनैशनल स्टार बियोंसे ने अपनी जानदार परफॉर्मेंस से. 12 दिसंबर को शादी के बाद ईशा अंबानी और आनंद पीरामल अपनी शादी का रिसेप्शन 14 दिसंबर को मुंबई के जियो गार्डन में देंगे.
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…
पुनीत खुराना सुसाइड केस में एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुनीत…
कुमार विश्वास आमतौर पर सॉफ्ट हिंदुत्व वाली लाइन लेकर ही चलते रहे हैं. उनके बीजेपी…
संभल के सदर सीओ अनुज कुमार चौधरी रथ यात्रा के साथ गदा लेकर चल रहे…
पीएम मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए…