Isha Ambani Anand Piramal Wedding LIVE Updates: ईशा अंबानी और आनंद पीरामल आज शाम 12 दिसंबर को शादी (Isha Ambani Anand Piramal Wedding) के बंधन में बंध जाएंगे. दोनों की इस भव्य शादी में बॉलीवुड सितारों का जमघट देखने को मिलेगा. ईशा अंबानी के दुल्हन बनने से पहले मुकेश अंबानी का घर एंटीला दुल्हन की तरह सज गया है. लाल गुलाब के फूलों से सजा एंटीला शानदार नजर आ रहा है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. साल 2018 की सबसे बड़ी शादी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल आज शादी (Isha Ambani Anand Piramal Wedding) के बंधन में बंधने के लिए तैयार है. उदयपुर में अपनी भव्य प्री वेडिंग सेरेमनी के बाद आज आज शाम मुकेश अंबानी के निवास एंटीला में ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की भव्य शादी के लिए बॉलीवुड सितारों से लेकर क्रिकेट जगत और बड़े बिजनेसमैन का हुजूम लगने वाला है.
फिल्मी सितारों और स्पेशल गेस्ट के लिए अंबानी निवास पूरी तरह से फूलों से सजा दिया गया है. घर के गेट को फूलों से पूरी तरह भर दिया है जिसमें गुलाब शामिल हैं. साथ ही उसे महल वाली फीलिंग दी गई है. घर ही नहीं पेड़ों पर भी फूलों की लटकन से सजावट की गई है जो आसमान में देखने में किसी भव्य नजारे जैसा दिखाई देता है.
इस खास मौके पर भारी मात्रा में मीडिया के शामिल होने के कारण शादी में आने वाले मेहमानों के लिए हाई टाइट सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है. एंटीला के केवल फ्रंट गेट पर ही नहीं घर के अंदर पेड़ से लटके नारंगी मैरीगोल्ड तारों की भी झलक नजर आ रही हैं. उदयपुर में हुई संगीत सेरेमनी में ही बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा देखने को मिला था. जहां एक से बढ़कर एक सितारों ने अपनी डांस परफॉर्मेंस से समां बांधा. वहीं इस संगीत सेरेमनी को और भी स्पेशल बनाआ इंटरनैशनल स्टार बियोंसे ने अपनी जानदार परफॉर्मेंस से. 12 दिसंबर को शादी के बाद ईशा अंबानी और आनंद पीरामल अपनी शादी का रिसेप्शन 14 दिसंबर को मुंबई के जियो गार्डन में देंगे.