बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. देश के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी के फंक्शन्स शुरू हो गए हैं. दोनों की संगीत सेरेमनी का आयोजन लेक पिचोला के किनारे बने द ओबरॉय उदयविलास में हुआ. देश-विदेश की हस्तियां प्री-वेडिंग रस्मों के लिए राजस्थान के उदयपुर पहुंच चुके हैं. इसी दौरान सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ भी पहुंचे. संगीत सेरेमनी में कई सितारों ने परफॉर्मेंस भी दी, इन्हीं में कैटरीन कैफ का नाम भी शामिल है. ऐसे में स्टेज पर जब पिंक फ्लोरल लहंगा पहनकर कैटरीना कैफ ने परफॉर्म किया तो सबकी नजरें उनपर टिक गईं.
कढ़ाईदार फ्लोरल लहंगा पहने कैटरीना कैफ बेहद सुंदर लग रही थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संगीत सेरेमनी अटैंड करने के बाद सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ वापस मुंबई के लिए निकल गए हैं. वहीं संगीत सेरेमनी को शानदार बनाने के लिए शाहरुख खान और गौरी खान ने कई रोमांटिक गानों पर डांस किया तो लोग देखते ही रह गए. दूसरी ओर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के डांस परफॉर्मेंस ने भी सबका दिल लूट लिया.
बता दें कि ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी 12 दिसंबर को मुंबई में होगी. कुछ समय पहले दोनों की सगाई हुई थी. आनंद पिरामल मशहूर कारोबारी अजय पिरामल के बेटे हैं. ईशा और आनंद की प्री वेडिंग सेरेमनी में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी हिलेरी क्लिंटन भी पहुंची हैं, वहीं प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनास के साथ शामिल हुईं. वहीं ग्रैमी अवॉर्ड विनर सिंगर बेयोंसे भी उदयपुर पहुंची हैं जो रविवार रात को परफॉर्मेंस देंगी.
आपको बता दें कि क्रिसमस के बाद नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में…
पाकिस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड ने सिंध के सुजावल जिले में शाह बंदर ब्लॉक से नए तेल…
अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो दिल्ली यूनिवर्सिटी के सभी 77 पोस्ट-ग्रेजुएट…
ब्रिटेन में शरण पाए मुस्लिम अब शरिया कानून की मांग करने लगे हैं। वो अदालतों…
2013 में उद्धव ठाकरे ने मनमोहन सिंह को 'हिजड़ा' कहकर कड़ी आलोचना की थी. डीएनए…
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सड़क पर…