Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Isha Ambani Anand Piramal Wedding: ईशा अंबानी- आनंद पीरामल के संगीत में बोले चूड़िया पर करण जौहर ने जमकर थिरकाए अपने कदम

Isha Ambani Anand Piramal Wedding: ईशा अंबानी- आनंद पीरामल के संगीत में बोले चूड़िया पर करण जौहर ने जमकर थिरकाए अपने कदम

Isha Ambani Anand Piramal Wedding: ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की संगीत सेरेमनी में बॉलीवुड सितारें एक से बढ़कर एक डांस परफॉर्मेंस दे रहे है. शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, ऐश्वर्या राय बच्चन समेत करण जौहर ने भी ईशा अंबानी संग स्टेज पर जमकर डांस किया है. अपनी फिल्म कभी खुशी कभी गम के गाने पर करण जौहर का ये डांस वीडियो देख आप भी उनके डांस के दीवाने हो जाएंगे.

Advertisement
karan johar shakes leg with isha ambani on bole chudiyaan at isha ambani sangeet ceremony
  • December 9, 2018 10:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की संगीत सेरेमनी का जश्न खूबसूरत शहर उदयपुर में चल रहा है. झीलों के शहर में बॉलीवुड सितारों को एक साथ देखना किसी बड़े उत्सव से कम नही हैं. ऐसा ही उत्सव मनाया जा रहा है ईशा अंबानी की संगीत सेरेमनी में. एक एक कर हिंदी इंडस्ट्री के तमाम सितारें हिट गानों पर अपनी जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर सबके डांस वीडियो वायरल हो रहे हैं, और अब एक वीडियो फिल्ममेकर करण जौहर का भी हो रहा है.

डायरेक्टर- प्रोड्यूसर करण जौहर फिल्में बनाने में तो माहिर है ही, लेकिन डांस में उनका टैलेंट किसी से छिपा नही है. ईशा अंबानी- आनंद पीरामल की संगीत सेरेमनी में करण जौहर ने एक बार फिर डांसिंग शूज पहन लिए हैं और जमकर स्टेज पर होने वाली दुल्हन ईशा अंबानी के साथ अपने कदम थिरकाते नजर आ रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि करण जौहर अपनी ही फिल्म कभी खुशी कभी गम के गाने पर जबरदस्त डांस स्टेप्स करते दिख रहे हैं.

बोले चूड़िया पर करण जौहर का डांस देखे खुद दर्शक बने सभी सितारें उनका डांस देख काफी उत्साहित हो गए है. लाल शेरवानी और ब्लैक पजामे में करण जौहर अपनी कमर मटकाने के साथ साथ बीट्स पर थोड़ा बहुत कथक भी करते दिखे. वहीं  गोल्डन लहंगे में सजी ईशा अंबानी भी करण जौहर के साथ स्टेज पर उनकी ताल से ताल मिलाते हुए नजर आ रही है. 12 दिसंबर को ईशा अंबानी और आनंद पीरामल हमेशा के एक हो जाएंगे.

https://www.instagram.com/p/BrLIXqSHcai/

Aamir Khan And Shah Rukh Khan Dance Together: सालों बाद एक साथ थिरके शाहरुख खान और आमिर खान, देखें ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की संगीत सेरेमनी का यह धांसू वीडियो

Isha Ambani Anand Piramal Wedding: ईशा अंबानी- आनंद पीरामल के संगीत में शाहरुख खान के गाने कोई मिल गया पर सलमान खान का जबरदस्त डांस वीडियो

https://www.youtube.com/watch?v=i7CftRA1kfk

https://www.youtube.com/watch?v=czi8z8ljRWk

Tags

Advertisement