Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Isha Ambani Anand Piramal Wedding Reception Date: ईशा अंबानी-आनंद पीरामल का 14 दिसंबर को मुंबई में होगा रिसेप्शन, इस ड्रेस कोड़ में नजर आएंगे सभी

Isha Ambani Anand Piramal Wedding Reception Date: ईशा अंबानी-आनंद पीरामल का 14 दिसंबर को मुंबई में होगा रिसेप्शन, इस ड्रेस कोड़ में नजर आएंगे सभी

Isha Ambani Anand Piramal Wedding: आज ईशा अंबानी -आनंद पीरामल की शादी है. ईशा और आनंद 27 मंजिले इमारत एंटीलिया में फेरे लेंगे. इसके लिए सारी तैयरियां जोरों पर चल रही है. इस शादी के बाद ये कपल 14 दिसंबर को मुंबई में अपना रिसेप्शन देगा. इसके लिए सभी गेस्टों को फॉर्मल ड्रेस कोड़ दिया गया है. उदयपुर में चली इस कपल की प्री-वेडिंग कार्यक्रम में बॉलीवुड से हॉलीवुड के सितारें एक साथ नजर आए थे .एक बार फिर से सभी को एक साथ देखने लिए फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
  • December 12, 2018 1:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई: पिछेले दिनों उदयपुर में ईशा अंबानी-आनंद पीरामल की प्री -वेडिंग का कार्यक्रम जोरदार रहा. आज ये कपल शादी के बंधन में बंधने जा रहा है. शादी की तैयरियां  हो रही हैं . इस मौके पर इनकी शादी के रिसेप्शन मुंबई में  दिया जाएगा. मुंबई के जियो गॉर्डन में 14 दिसंबर को यह कपल रिसेप्शन देंगे. इस मौके पर बॉलीवुड सितारों से लेकर खेल जगत के खिलाड़ी नजर आएंगे.

इस रिसेप्शन में अंबानी फैमली की तरफ से एक म्यूजिकल कॉन्सर्ट का आयोजन किया जाएगा. इस इवेंट की शुरुआत  शाम 7.30 तक हो जाएगी. खास बात यह है की इस वेडिंग में सभी को फॉर्मल ड्रेसिंग कोड दिया गया है. एक बार फिर से फैंस सभी फिल्मों सितारों को एक सात देखने का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं.

ईशा अंबानी -आनंद पीरामल शादी में करोड़ो रुपए खर्च किए जा रहे हैं. ईशा और आनंद 27 मंजिले इमारत एंटीलिया में सात फरे लेंगे, जिसे दुल्हन की तरह सजाया गया है.इसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर देखने को  मिल रही है. 

Isha Ambani Anand Piramal Wedding: ईशा अंबानी-आनंद पिरामल की शादी के लिए 27 मंजिला एंटीलिया इमारत दुल्हन की तरह सजा, करोड़ो हुए खर्च

Isha Ambani Anand Piramal Wedding: ईशा अंबानी की शादी में मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किए हाथ पोंछने वाले नैपकिन, कीमत इतनी जो होश उड़ा देगी

https://www.instagram.com/p/BrRy46yBRPD/

 

https://www.instagram.com/p/BrR55fujtPw/

https://www.instagram.com/p/BrR43p5j4jm/

 

Tags

Advertisement