बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और पीरामल ग्रुप के वारिस आनंद पीरामल की शादी में संगीत सेरेमनी में बॉलीवुड सितारों की जबरदस्त डांस, इंटरनैशनल स्टार सिंगर बियोंसे की जादुई आवाज के बाद होने वाले दूल्हा दुल्हन आनंद पीरामल और ईशा अंबानी भी स्टेज पर रोमांटिक डांस करते हुए नजर आ रहे है. दोनों एक दूसरे की आंखों में आंखे डाल डांस कर रहे हैं. तभी आनंद पीरामल ईशा अंबानी को गोद में उठा लेते हैं और उन्हें किस करते है.
झीलों की नगरी उदयपुर के मशहूर लेक पिचोला के किनारे पर स्थित 50 एकड़ में फैले होटल ‘द ओबरॉय उदयविलास’ में ईशा और आनंद की प्री-वेडिंग सेरेमनी की जा रही है. बता दें कि ईशा अंबानी 12 दिसंबर को आनंद पीरामल के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की प्रीवेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुकी है.
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की संगीत सेरेमनी सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए बॉलीवुड सितारों से लेकर अलग-अलग क्षेत्र के दिग्गजों का जमघट लग चुका है. ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में सचिन तेंदुलकर, प्रियंका चोपडा, निक जोनास, महेन्द्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी, विद्या बालन, सिद्धार्थ रॉय कपूर, जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया रुंचल, सलमान खान, कैटरीना कैफ, आमिर खान, शाहरुख खान समेत कई दिग्गज पहुंच चुके हैं.
एक अनुमान के अनुसार मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में करीब 1500 मेहमान चार्टर्ड प्लेन से आ रहे हैं. मेहमानों के लिए एक निजी कंपनी से 100 के करीब चार्टर्ड प्लेन हायर किए गए हैं. इतना ही नहीं ईशा अंबानी की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में मेहमानों की सुविधा के लिए एक गेस्ट मैनेजमेंट एप भी तैयार किया गया है, जिसकी सहायता से मेहमान कोई अपनी सुविधाअनुसार जानकारी हासिल कर सकते हैं.
Isha Ambani Anand Piramal Pre Wedding Udaipur Live Updates:
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…