Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Isha Ambani Anand Piramal New House: शादी के बाद 452 करोड़ के आलिशान बंगले में रहेंगी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी, ससुर ने दिया ये कीमती तोहफा

Isha Ambani Anand Piramal New House: शादी के बाद 452 करोड़ के आलिशान बंगले में रहेंगी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी, ससुर ने दिया ये कीमती तोहफा

Isha Ambani Anand Piramal New House: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी 12 दिसंबर को आनंद पीरामल से शादी रचाने जा रही हैं. शादी के बाद ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के साथ 452 करोड़ के बंगले में रहेंगी. ईशा अंबानी का होने वाला ये आलिशान बंगला वर्ली के फेस सी में मौजूद हैं.

Advertisement
Isha Ambani Anand Airaml new House
  • November 15, 2018 2:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर को होने जा रही है. देश के सबसे बड़े बिजनेसमेन की बेटी ईशा अंबानी की शादी आनंद पीरामल से होने जा रही है. ऐसे में सभी की निगाहें उनकी आलिशान शादी पर टिकी हुई है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी का नया घर कौन सा होगा, जहां वो विदा होकर जाएंगी. दरअसल ईशा अंबानी की बेटी का नया पता वर्ली सी फेस होगा. दरअसल, शादी के बाद ईशा अंबानी अपने पति आनंद पीरामल के साथ वर्ली में आलिशान बंगला सी फेस में रहेंगीं.

ईशा अंबानी के होने वाली पति आनंद पीरामल भी देश के बेहद अमीर फैमिली से हैं और उनके पिता अजय पीरामल भी एक बहुत बड़े बिजनेसमेन हैं और फर्मास्यूटिकल, फाइनैंशियल सर्विसेस, रियल एस्टेट, आईटी और ग्लास पैकेजिंग में डील करते हैं. आनंद पीरामल के पिता अजय पीरामल ने करीब 6 साल पहले हिंदुस्तान यूनिलीवर की एक प्रॉपर्टी वर्ली में खरीदी थी, जिसके बाद पूरी फैमिली वर्ली सी फेस में मौजूद पांच मंजिला बंगला में शिफ्ट हो गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अजय पीरामल ने 452 करोड़ में खरीदा था. खबर यह भी है कि अजय पीरामल ने शादी के बाद यह बंगला अपने बेटे आनंद और होने वाली बहू ईशा अंबानी को गिफ्ट कर रहे है.

वैसे तो ईशा अंबानी फिलहाल जहां रह रही हैं यानि अंबानी मेंशन तो देश का सबसे खूबसूरत प्लेस है ही लेकिन शादी के बाद होने वाला ईशा अंबानी का बंगला भी कुछ कम नहीं है. बता दें कि वर्ली में मौजूद यह बंगला  50 हजार स्क्वॉयर फीट में फैला हुआ है.

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: इटली के इस आलीशान महलनुमा विला डेल बालबियानेलो में शादी रचाएंगे दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह, देखें तस्वीरें

Priyanka Chopra Diwali Photo: प्रियंका चोपड़ा ने शादी से पहले परिवार संग मनाई दिवाली, ट्रेडिशनल लुक में दिखा खास अंदाज

Isha Ambani Anand Piramal Wedding Card: मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी के कार्ड की कीमत है तीन लाख रुपये

Tags

Advertisement