Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • क्या इस फोटो में हैं जाह्नवी कपूर जिसे उनके कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहारिया ने शेयर के साथ कर दिया डिलीट ?

क्या इस फोटो में हैं जाह्नवी कपूर जिसे उनके कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहारिया ने शेयर के साथ कर दिया डिलीट ?

जाह्नवी कपूर हाल ही में ईशा अंबानी की सगाई में इटली पहुंची थीं. यहां से उनकी कई सेक्सी फोटो सामने आईं. फिलहाल जाह्नवी के कथित बॉयफ्रेंड ने एक फोटो शेयर की है जोकि इटली के ही कोमो लेक कि है और उनके साथ परछाई में एक लड़की नजर आ रही है जिसके बाद से ये चर्चा जोरों पर है कि जाह्नवी अकेले नहीं बल्कि उनके साथ शिखर पहारिया भी मौजूद थे.

Advertisement
janhavi kapoor alleged boyfriend Shikhar Pahariya
  • September 26, 2018 4:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जाह्नवी कपूर हाल ही में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की सगाई के लिए इटली गई थीं. यहां से उनकी ब्लैक गाउन फोटो सोशल मीडिया पर छाई रही. फिलहाल तो उनके कथित बॉयफ्रेंड   शिखर पहारिया ने एक फोटो शेयर की है जोकि इटली के ही लेक कोमो की है. इस फोटो में एक लड़का और एक लड़की की परछाई नजर आ रही है. इस फोटो में जाह्नवी कपूर हैं इस बात का शक तब बढ़ गया जब शिखर ने शेयर करने के कुछ ही देर बाद इस फोटो को डिलीट कर दिया. 

जाह्नवी हाल ही में इटली थीं और ये फोटो भी वहीं की है और  शिखर पहारिया ने भी इस फोटो को इसी बीच शेयर किया है तो ऐसे में फैंस तीर चला रहे हैं. बता दें इससे पहले भी कई बार जाह्नवी और शिखर की फोटो सामने आ चुकी है. एक पार्टी के दौरान इन दोनों के बीच की नजदीकियां हम पहले देख चुके हैं. वहीं धड़क के लिए भी शिखर ने जाह्नवी को बधाई दी थी और श्रीदेवी के निधन पर भी वो जाह्नवी को कंसोल करते नजर आए. हालांकि जाह्नवी कभी भी इस रिश्ते को सामने नहीं लाती हैं लेकिन फैंस तो फैंस हैं वो अंदाजा लगा ही लेते हैं. 

बता दें जाह्नवी कपूर ने धड़क से बॉलीवुड में कदम रखा इसके बाद जल्द ही वो करण जौहर की फिल्म तश्त में करीना कपूर और रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा भी कई फिल्मों को लेकर जाह्नवी कपूर के नाम की चर्चा हो रही है हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. खैर जाह्नवी तो इस समय अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने कथित बॉयफ्रेंड के साथ इस फोटो को लेकर सुर्खियों में हैं. 

प्रियंका चोपड़ा और जाह्नवी कपूर के बोल्ड लुक के सामने फीका पड़ा खुशी कपूर का अंदाज

Isha Ambani Anand Piramal Engagement: ईशा अंबानी-आनंद पीरामल की सगाई के लिए जाह्नवी कपूर का नजर आया हॉट अवतार

https://www.youtube.com/watch?v=yN5diqPKI_8

https://www.youtube.com/watch?v=NhgsPTTsNWg

 

 

Tags

Advertisement