Bigg Boss 16: सबसे कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो Bigg Boss का 16वां अब ज्यादा दूर नहीं है. 1 अक्टूबर से Bigg Boss 16 शुरू हो रहा है. इस शो में शामिल होने वाले सेलेब्स की लिस्ट जानने को लेकर लोग काफी बेकरार रहते हैं.
ऐसे में शो शुरू होने के कुछ दिन पहले तक इस शो में शामिल होने वाले सेलेब्स को लेकर कयासों का दौर जारी है. इन कयासों को सही या गलत साबित करना सिर्फ चैनल के ही हाथ में होता है. लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि चैनल की तरफ से शो से पहले कुछ भी नहीं खुलासा नहीं होता है.
वहीं बात करें ख़बरों की तो चैनल के सोशल मीडिया हैंडल पर शो से पहले कई तरह की स्टोरी और मास्क लगे हुए कंटेस्टेंट की झलक शेयर की जा रही है. ऐसे में लोग कई सारी अटकलें लगा रहे हैं.
रविवार रात भी चैनल ने अपने सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही पोस्ट शेयर की जिसमें एक फीमेल कंटेस्टेंट को दिखाया गया है. लेकिन इसमें दिखाई गए फीमेल कंटेस्टेंट ने अपना चेहरा पूरी तरह से ढका हुआ है.
अब ऐसे में लोग ये उम्मीद लगा रहे हैं कि ये फीमेल एक्ट्रेस कायनात अरोड़ा हैं। आइये आपको इस खबर की सच्चाई बताते हैं और ये भी बताते हैं कि कौन हैं कायनात अरोड़ा।
सोशल मीडिया पर जब लोग ये सोचने लगे कि एक्ट्रेस कायनात अरोड़ा Bigg Boss 16 में आने वाली हैं तो एक्ट्रेस ने खुद सामने आ कर इस बात की सफाई दे दी. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस कायनात ने अपने सोशल मीडिया पर स्टोरी अपलोड करते हुए लिखा, ” मेरे बारे में अफवाहे न फैलाएं, फ़िलहाल मेरा बिग बॉस में आने का कोई इरादा नहीं है.”
एक्ट्रेस कायनात अरोड़ा दिव्यांग अदाकारा दिव्या भारती की कजिन बहन हैं। कायनात अरोड़ा का जन्म यूपी के सहारनपुर में हुआ था। कायनात अरोड़ा पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं.
कायनात अरोड़ा 35 साल की हैं और पेशे से एक्ट्रेस एंड पॉपुलर मॉडल हैं। कायनात अरोड़ा ने बतौर आइटम गर्ल ‘खट्टा मीठा’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की.
कायनात ने बॉलीवुड के अलावा साउथ भाषा की फिल्में जैसे तमिल, मलयालम, तेलुगु की कई पॉपुलर फिल्मों में एक्टिंग की है. कायनात 2013 की फिल्म ‘ग्रैंड मस्ती’ में मार्लो के किरदार में भी नजर आई थी.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…