Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: क्या स्त्री रिलीज से पहले श्रद्धा कपूर ने लीक कर दी अपनी फिल्म की कहानी !

Video: क्या स्त्री रिलीज से पहले श्रद्धा कपूर ने लीक कर दी अपनी फिल्म की कहानी !

टेरीबली टिनी टेल्स (terriblytinytales.com/app) पर श्रद्धा कपूर की वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में श्रद्धा कपूर भूत की कहानी सुनाती नजर आ रही हैं. कहानी सुन कर लग रहा है जैसे श्रद्धा कपूर अपनी और राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म स्त्री की कहानी सुना रही हैं. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 31 अगस्त को रिलीज हो रही है.

Advertisement
shradha-kapoor
  • August 29, 2018 11:50 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव अपनी अपकमिंग फिल्म स्त्री को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म 31 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म के किरदार को लेकर सुर्खियों में हैं. टेरीबली टिनी टेल्स (terriblytinytales.com/app) पर श्रद्धा कपूर की वीडियो शेयर किया गया है.

स्त्री वीडियो में श्रद्धा कपूर रहस्यम तरिके से एक कहानी सुना रही हैं. कहानी सुन कर लग रहा है कि, श्रद्धा कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म स्त्री की कहानी सुना रही हैं. वीडियो में श्रद्धा कपूर कहती हैं कि, मुझे बड़े परिवार में बैठना बिल्कुल पसंद नहीं है क्योंकी लास्ट में सब साथ बैठते थे और दो चीज करते थे. या तो अंताकक्षी या फिर भूत की कहानियां.

अब एक बार क्या हुआ कि अंताकक्षी खत्म हो गई और लोग ज्यादा बच गये थे तो शर्मा चाचा ने लास्ट में गुलाबी आखें गाना गाया. और कहा कि चलो सब एक एक भूत की कहानी सुनाएंगें. अब शर्मा चाचा जी के पास तो हमेशा से भूत की कहानी होती थी.

क्यो की दुनिया के सारे भूतों को शर्मा अंकल को डराने की ड्यूटी मिली थी. शर्मा अंकल अपने घर का एक किस्सा सुनाते हैं कि उनके पड़ोस में एक आंटी रहती थी जो हर रात 2 बजे उनके घर का दरवाजा खटखटाती थी और कहती थी तुम ठीक हो. एक दिन मैनें उनको मना कर दिया और उसके दूसरे दिन उनकी डेथ हो गई. उस रात भी दरवाजा खटखटाया लेकिन बहार कोई नहीं थी .

बता दें कि, श्रद्धा कपूर की ये वीडियो की कहानी उनकी अपकमिंग फिल्म स्त्री से मिलती जुलती लगती है. क्योकीं स्त्री फिल्म की टैग लाईन है औ स्त्री कल आना. श्रद्धा कपूर की फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ राजकुमार राव नजर आने वाले हैं. फिल्म के अब तक गाने और ट्रेलर रिलीज किये जा चुके हैं जिसे काफी पसंद किया गया है.

https://www.instagram.com/p/BnB4wkeh5Z6/

स्त्री की रिलीज से पहले मस्ती में झूमती हुई नजर आईं श्रद्धा कपूर, वीडियो वायरल

Video: स्त्री के गाने आओ कभी हवेली पे इस बच्ची के लटके झटके देख भूल जाएंगे कृति सेनन का आईटम नंबर

Tags

Advertisement