मुंबई : शाहरुख खान की फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस बड़े परदे पर शाहरुख की वापसी का इंतजार कर रहें हैं। बता दें अब उनका ये इंतजार खत्म होने वाला हैं। लोगों ने ‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर देखा और उसमें किंग खान को नोटिस किया। ये चीज सुनने में तो असंभव लगती हैं, क्योंकि फिल्म को लेकर किंग खान ने कोई रिएक्शन नहीं दिया हैं। आपने भी ट्रेलर में शाहरुख को नहीं देखा तो हम दिखा देते हैं।
15 जून 2022 का दिन फैंस के लिए बेहद यादगार रहा। दर्शकों के लंबे इंतजार के बाद ‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर रिलीज हुआ। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहा हैं। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के ट्रेलर को लोगों ने इतने गौर से देखा है कि उसमे उन्हें शाहरुख खान भी मिल गए।
दुनियाभर में बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान के कई फैंस हैं। फैंस उन्हें बड़े परदे में देखने के लिए उत्साहित हैं। लोगों ने ट्रेलर में एक सीन देखा हैं जिसमें उन्हें शाहरुख़ नजर आ रहें हैं। लेकिन शाहरुख़ ने न ही ट्रेलर पर अपना कोई रिएक्शन दिया हैं न ही इस बात पर।शाहरुख के फैंस ने स्क्रीनशोर्ट लेकर ये दावा किया हैं कि फिल्म में किंग खान हैं। शाहरुख़ फिल्म में कैमियो कर सकते हैं। फैंस उनका ये लुक देख झूम उठे हैं। बस बाकी सच तो फिल्म आने के बाद ही पता चलेगा।
ब्रह्मास्त्र भी ऐसी ही काल्पनिक दुनिया को भारतीय पर्दे पर लाने का महत्वाकांक्षी प्रयास है। इसके लिए अयान मुखर्जी के विजन और साहस की दाद देनी होगी। उन्होंने अपनी सोच को जिस तरह से पर्दे पर उतारा है वो सच में सराहनीय हैं।
ब्रह्मास्त्र ट्रिलॉजी को निर्माता करण जौहर की अपनी शिवा ट्रिलॉजी भी कह सकते हैं, क्योंकि इसके मुख्य किरदार का नाम शिवा है, जो रणबीर कपूर निभा रहे हैं। ब्रह्मास्त्र पार्ट 1- शिवा के ट्रेलर में कहानी का ढांचा और सारे प्रमुख किरदारों से परिचय करवा दिया जाता है।
अयान मुखर्जी ने अस्त्रावर्स की एक अनोखी दुनिया की इस फिल्म में रचना की है। शिवा एक साधारण व्यक्ति है, जो डीजे है। मगर, उसमें अग्नि की शक्ति होती है। आग उसे नुकसान नहीं पहुंचा सकती। ईशा यानी आलिया भट्ट, शिवा की प्रेमिका की भूमिका निभा रही है। परलौकिक शक्तियों का स्वामी होने के कारण शिवा को यह एहसास कचोटता है कि इस दुनिया में कुछ भी ठीक नहीं हो रहा है और इसकी वजह है दैवीय अस्त्र ब्रह्मास्त्र, जिसे हासिल करने के लिए बुरी ताकतें पृथ्वी पर आ रही हैं, जिनका नेतृ्त्व मौनी रॉय का किरदार जुनून निभा रही हैं, जो खतरनाक और परलौकिक शक्तियों की स्वामिनी होंगी।
पृथ्वी पर इस ब्रह्मास्त्र की रक्षा एक समूह करता है, जो अमिताभ बच्चन का किरदार करता है। नागार्जुन अनीश नाम के कलाकार बने हैं, जो नंदी की शक्ति के स्वामी है। यह भी कहा जा सकता है कि यह सभी किरदार परलौकिक शक्तियों का पृथ्वी पर मानवीय रूप हैं। ट्रेलर में एक दृश्य है, जिसमें अमिताभ बच्चन का किरदार शिवा से कहता है कि तुम खुद में एक अस्त्र हो – अग्निअस्त्र।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
सोशल मीडिया पर हर कोई फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के डायलॉग्स और गानों पर…
अतुल सुभाष नेआत्महत्या से पहले वीडियो में घरेलू विवाद के बारे में बताया और कहा…
प्रताप सारंगी की चोट लगी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस…
प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी अंबेडकर की तस्वीर लेकर शांतिपूर्वक संसद में घुसने…
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम हर दिन संसद में प्रदर्शन करते…
कांग्रेस नेता पर केस दर्ज कराने के बाद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते…