मुंबई. बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ और बॉलीवुड एक्टर हिमांश कोहली का अफेयर पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है. लेकिन दोनों ने अपने इस रिश्ते पर कोई बयान नही दिया है. लेकिन दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है. नेहा कक्कड़ अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और हिमांश कोहली की क्यूट फोटो कई बार शेयर कर चुकी है. हाल ही में नेहा एक बयान से इनके रिलेशनशिप के बारे में पता चला है. नेहा ने कहा कि हम अच्छे दोस्त है. हमे काम की वजह से ज्यादातर साथ रहते है ट्रैवल करते है, और अब हम हमसफर बन गए है.
नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली की मुलाकात फिल्म यारियां के सेट पर हुई थी. फिल्म यारियां में हिमांश लीड एक्टर थे तो वहीं नेहा ने फिल्म में अपनी आवाज दी थी. जल्द ही नेहा और हिमांश नया गाना हमसफर रिलीज होने वाला. नेहा और हिमांश ने अभी हाल में एक गाने हमसफर को शूट किया है. इस गाने में नेहा और हिमांश रोमांस करते नजक आने वाले है. गाने को नेहा के छोटे भाई टोनी कक्कड़ ने गाया है. खबरों के मुताबिक नेहा और हिमांश ने न्यू ईयर और वेलैटाइन डे साथ में मनाया था.
नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की काफी पॉपुलर यंग सिंगर है. नेहा ने कई सुपरहिट गाने में अपनी आवाज दी है. नेहा कक्कड़ मिले हो जब तुम के गाने से लाइमलाइट में आई थीं. आज वह बॉलीवुड का जानामाना चेहरा है. नेहा बॉलीवुड कई सुपरहिट फिल्म में गाने गा चुकी हैं.
वीरे दी वेडिंगका म्यूजिक वीडियों शूट, करीना कपूर और सोनम कपूर के साथ ये एक्ट्रेस आएंगी नजर
फिल्म जीरो से कैटरीना कैफ का दुल्हन लुक सोशल मीडिया पर वायरल, फैंस ने की जमकर तारीफ
भारत में बेंगलुरु में 2, नागपुर में 2, तमिलनाडु में 2 और अहमदाबाद में 1…
पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अब अपने बेटे की परवरिश में व्यस्त नजर आ…
सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखों की…
आरोपी युवक पड़ोस का रहने वाला है। लड़की उसे पहले जानती थी। इस बात का…
गिरफ्तारी के 15 घंटे के बाद बिना शर्त जमानत मिलने के बाद जनसुराज के संस्थापक…
2020 विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा 6 जनवरी को हुई थी। सभी 70…