Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली है हमसफर, रिश्ता कन्फर्म !

नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली है हमसफर, रिश्ता कन्फर्म !

पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ और एक्टर हिमांश कोहली पिछले काफी दिनों से मीडिया की सुर्खियों में छाए हुए हैं. खबरें आ रही है कि नेहा और हिमांश पिछले काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन दोनों ने अपने इस रिश्ते पर कोई बयान नही दिया है. लेकिन दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है. नेहा कक्कड़ अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और हिमांश की क्यूट फोटो कई बार शेयर कर चुकी हैं. नेहा ने हाल में ही कहा मैं और हिमांश हमसफर है.

Advertisement
Neha Kakkar confirm that she is in a relationship with Himansh Kohli
  • April 12, 2018 10:49 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ और बॉलीवुड एक्टर हिमांश कोहली का अफेयर पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है. लेकिन दोनों ने अपने इस रिश्ते पर कोई बयान नही दिया है. लेकिन दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है. नेहा कक्कड़ अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और हिमांश कोहली की क्यूट फोटो कई बार शेयर कर चुकी है. हाल ही में नेहा एक बयान से इनके रिलेशनशिप के बारे में पता चला है. नेहा ने कहा कि हम अच्छे दोस्त है. हमे काम की वजह से ज्यादातर साथ रहते है ट्रैवल करते है, और अब हम हमसफर बन गए है.

नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली की मुलाकात फिल्म यारियां के सेट पर हुई थी. फिल्म यारियां में हिमांश लीड एक्टर थे तो वहीं नेहा ने फिल्म में अपनी आवाज दी थी. जल्द ही नेहा और हिमांश नया गाना हमसफर रिलीज होने वाला. नेहा और हिमांश ने अभी हाल में एक गाने हमसफर को शूट किया है. इस गाने में नेहा और हिमांश रोमांस करते नजक आने वाले है. गाने को नेहा के छोटे भाई टोनी कक्कड़ ने गाया है. खबरों के मुताबिक नेहा और हिमांश ने न्यू ईयर और वेलैटाइन डे साथ में मनाया था.

नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की काफी पॉपुलर यंग सिंगर है. नेहा ने कई सुपरहिट गाने में अपनी आवाज दी है. नेहा कक्कड़ मिले हो जब तुम के गाने से लाइमलाइट में आई थीं. आज वह बॉलीवुड का जानामाना चेहरा है. नेहा बॉलीवुड कई सुपरहिट फिल्म में गाने गा चुकी हैं.

वीरे दी वेडिंगका म्यूजिक वीडियों शूट, करीना कपूर और सोनम कपूर के साथ ये एक्ट्रेस आएंगी नजर

फिल्म जीरो से कैटरीना कैफ का दुल्हन लुक सोशल मीडिया पर वायरल, फैंस ने की जमकर तारीफ

Tags

Advertisement