Advertisement

क्या हार्दिक पंड्या से अलग होने की खबरों के बीच भारत छोड़ रही नताशा? बेटे के साथ एयरपोर्ट पर दिखीं

क्या हार्दिक पंड्या से अलग होने की खबरों के बीच भारत छोड़ रही नताशा? बेटे के साथ एयरपोर्ट पर दिखीं Is Natasha leaving India amid reports of separation from Hardik Pandya? Seen at the airport with her son

Advertisement
क्या हार्दिक पंड्या से अलग होने की खबरों के बीच भारत छोड़ रही नताशा? बेटे के साथ एयरपोर्ट पर दिखीं
  • July 17, 2024 11:54 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: हार्दिक पंड्या और नताशा के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. काफी समय से इस जोड़ी को एक साथ नहीं देखा गया है. साथ ही दोनों एक दूसरे के बारे में बात भी नहीं कर रहे हैं. जिससे लोगों को लग रहा है कि ये जोड़ी अलग होने वाली है. दोनों ने अपने रिश्ते पर चुप्पी साध रखी है. काफी समय से दोनों के अलग होने की खबरें आ रही हैं लेकिन दोनों ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

‘ये साल का वो समय’

हार्दिक से तलाक की खबरों के बीच नताशा अपने बेटे अगस्त्य के साथ घूमने निकली हैं. वह अपने बेटे के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. एयरपोर्ट पर नताशा बेटे अगस्त्य का हाथ थामे नजर आईं. दूसरे हाथ से उसने बैग पकड़ रखा था. एयरपोर्ट पर जाने से पहले नताशा ने इंस्टाग्राम पर कहीं जाने का हिंट दिया था. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बैग्स की फोटो शेयर करते हुए लिखा- ये साल का वो समय है.

लोगों को क्या लगा?

नताशा और अगस्त्य को मुंबई छोड़ते देख लोगों को लग रहा है कि दोनों सर्बिया चले गए हैं. हालांकि, नताशा ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि वह अपने बेटे को कहां ले जा रही हैं. हाल ही में हार्दिक ने वर्ल्ड कप जीतकर लौटने के बाद बेटे अगस्त्य के साथ फोटो शेयर की थी. ये जश्न की तस्वीरें थीं. इन तस्वीरों में नताशा कहीं नजर नहीं आईं.नताशा और हार्दिक के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. पिछले कुछ दिनों से नताशा सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे पोस्ट शेयर कर रही हैं जिनमें वह अप्रत्यक्ष रूप से रिश्तों या लोगों के बारे में बात करती नजर आ रही हैं।

Also read…

Video: महंगी हुई टॉयलेट चप्पल, भारतीयों को उठाना चाहिए फायदा, इस देश में बिक रही 1 लाख रुपये

Advertisement