Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • तनुश्री दत्ता के आरोपों के बाद अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 के सेट से गायब हुए नाना पाटेकर!

तनुश्री दत्ता के आरोपों के बाद अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 के सेट से गायब हुए नाना पाटेकर!

#MeToo कैंपेन के तहत तनुश्री दत्ता के आरोप झेल रहे नाना पाटेकर अब अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 के सेट से गायब हो गए हैं. खबर आ रही है कि नाना पाटेकर हाउसफुल 4 का राजस्थान शेड्यूल चल रहे शूटिंग शेड्यूल से गायब है. यहां उन्हें बाकी क्रू मेंबर्स के साथ मिलकर फिल्म का अपनी शूटिंग सीक्वेंस पूरा करना था.

Advertisement
Is nana patekar did not joined the sets of akshay kumar house full 4 sets after Tanushree Dutta’s harrassement allegations
  • September 29, 2018 12:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. #MeToo कैंपेन के तहत तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर लगाए गए आरोपों के बाद पूरा बॉलीवुड दो हिस्सों में बंट चुका हैं. जहां एक ओर सलमान खान, आमिर खान और अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स इस मामले पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए हैं, दूसरी ओर ट्विंकल खन्ना, सोनम कपूर, प्रियंका चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा, स्वरा भास्कर और ऋचा चड्ढा जैसे स्टार्स तनुश्री दत्ता का समर्थन करते नजर आए हैं. वहीं फराह खान, गणेश आचार्य नाना पाटेकर के साथ खड़े दिख रहे हैं. तनुश्री दत्ता के आरोपों से घिरे नाना पाटेकर इनदिनों हाउसफुल 4 शूटिंग में मशगूल है. इस बीच खबर आ रही है कि नाना पाटेकर जैसलमेर में ‘हाउसफुल 4’ के सेट से गायब दिखे हैं.

मशहूर एंटरटेनमेंट वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार नाना पाटेकर गुरुवार को ही ‘हाउसफुल 4’ की शूटिंग के लिए जैसलमेर पहुंचे हैं. नाना पाटेकर को यहां फिल्म के बाकी क्रू मेंबर्स के साथ मिलकर आगे की शूटिंग सीक्वेंस जारी करनी थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और ना ही नाना पाटेकर किसी क्रू मेंबर को मिले. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट में आगे यह भी बताया गया है कि उनके पास खबर आई कि साजिद खान फिल्म ‘हाउसफुल 4’ में नाना पाटेकर के सीक्वेंस बाद में शूट करने का प्लान कर रहे हैं.

बता दें कि हाउोसफुल 4 में अक्षय कुमार, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति सेनन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े लीड रोल में मौजूद हैं. इतना ही नहीं फराह खान ने भी हाउसफुल 4 के सेट से नाना पाटेकर के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसे देखकर तनुश्री दत्ता काफी हैरान हैं.

फराह खान ने नाना पाटेकर के साथ मुस्कुराते हुए हाउसफुल 4 के सेट से शेयर की फोटो, तनुश्री दत्ता हैरान

Tanushree Dutta-Nana Patekar controversy: नाना पाटेकर को फिल्म सेट पर देखना नहीं चाहतीं तनुश्री दत्ता

 

Tags

Advertisement