नई दिल्ली : इन दिनों मलाइका अरोड़ा अपने ओटीटी रियलिटी शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ को लेकर खूब चर्चा में हैं. अभिनेत्री ने इस शो को लेकर अपना ओटीटी डेब्यू किया है. ये शो इस समय डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है. जहां शो को काफी प्यार भी मिल रहा है. इस शो में अभिनेत्री की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अन स्क्रिप्टेड और इनसाइड स्टोरीज दिखाई जाती हैं.
टॉक शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ के हालिया एपिसोड में अभिनेत्री डिजाइनर दोस्त विक्रम फड़नीस से बातचीत करती नज़र आईं. जहां बातचीत के दौरान विक्रम मलाइका से पूछते हैं कि क्या उन्होंने कभी जीवन में ऐसा कुछ किया है जिसे लेकर उन्हें सालों बाद पछतावा हुआ हो. विक्रम कहते हैं कि कुछ लोगों को लगता है कि मलाइका जो कुछ भी करती हैं वह सब अटेंशन पाने के लिए करती हैं.
विक्रम ने कहा, ‘आपके बारे में लोग चर्चा करते हैं जिस तरह से आप बिल्डिंग से बाहर निकलती हो, चलते हो, इस बारे में बाहर काफी गॉसिप होती हैं. आप जब किसी इवेंट में शामिल होती हो तो आपके ऑउटफिट पर काफी चर्चा होती है. लोगों को लगता है कि या तो आपको ये सब पसंद है या आप अटेंशन के लिए ऐसा करती हो अब आप जानती हैं कि ये रिवलेंट है।’
इसके जवाब में मलाइका बताती हैं कि वह ऐसा जान कर नहीं करती हैं. उनके शब्दों में, ‘मैं एक ऐसी इंसान हूं, जो कभी किसी का अटेंशन पाने के लिए कुछ करे, और आप इस बारे में सबसे अच्छे से जानते हो। मैंने ऐसा कभी नहीं किया है।’ इसके आगे अभिनेत्री कहती हैं कि ‘क्या मुझे गॉसिप कम करने के लिए मेकअप नहीं करना चाहिए जिसके जवाब में विक्रम कहते हैं कि मलाइका में काफी बदलाव आया है.’
तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े गिना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…