मुंबई: इतने दिनों से आप सोशल मीडिया पर हर दूसरी वीडियो में जो दिल को लुभाने वाली धुन सुनते थे अब वो केसरिया सॉन्ग पूरी तरह से रिलीज़ हो गया है। जी हां! शिवा (रणबीर कपूर) और ईशा (आलिया भट्ट) की केमिस्ट्री को अब आप स्क्रीन्स पर देख सकते हैं। जो वाकई कमाल का दिखाई […]
मुंबई: इतने दिनों से आप सोशल मीडिया पर हर दूसरी वीडियो में जो दिल को लुभाने वाली धुन सुनते थे अब वो केसरिया सॉन्ग पूरी तरह से रिलीज़ हो गया है। जी हां! शिवा (रणबीर कपूर) और ईशा (आलिया भट्ट) की केमिस्ट्री को अब आप स्क्रीन्स पर देख सकते हैं। जो वाकई कमाल का दिखाई दे रही है। केसरिया गाना अब ट्रेंड कर रहा है। पूरा गाना भी इसके टीज़र की तरह ही खूब पसंद किया जा रहा है। गाने से फैंस के बीच फिल्म की उत्सुकता भी और तेज हो गई है जो गाने के रिएक्शन पर देखी जा सकती है। वहीं कुछ लोगों ने इस गानें को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का पहला गाना ‘केसरिया हाल ही में रिलीज हुआ था।रिलीज होते ही इस गाने का वीडियो वायरल हो गया है। यूट्यूब पर अब तक इस गाने के वीडियो को 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है, लेकिन अब इस गाने पर चोरी के आरोप लगने लग गए हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स को लगता है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ का पहला गाना ‘केसरिया’ कई गानों से कॉपी किया गया है। एक यूजर राजथानी सॉन्ग ‘चरखा’ के वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखते हैं कि क्या एक बार फिर प्रीतम ने नकल की है। वहीं, एक अन्य यूजर ने साल 2007 में आई अभय देओल की फिल्म ‘एक चालीस की लास्ट लोकल’ के एक पॉपुलर गाने ‘क्या हुआ जो लारी छूटी’ के वीडियो को शेयर किया और लिखा ‘इतना भी कॉपी नहीं करना चाहिए।’
अरिजीत सिंह की आवाज़ और बनारस की गलियां इस गाने को ख़ास बना रही हैं। अब तक गाने की जो झलक देखने को मिली थी उस मुकाबले गाना वाकई शानदार है। फिल्म में रोमांस और केमिस्ट्री किस हद तक होने वाली है ये भी इस गाने में दिखाई दे रहा है। वाकई शिवा और ईशा को साथ देखने के लंबे इंतज़ार के बीच ये गाना किसी मीठे फल जैसा है। दोनों किरदार कभी बनारस घाट तो कभी बनारस की गलियों में रोमांस कर रहे हैं। दोनों को गाने के बीच शिवलिंग की पूजा करते भी देखा जा सकता है। सॉन्ग में कई सारी ऐसी लोकेशन दिखाई दे रही हैं जो खूबसूरत हैं। लोकेशन और केमिस्ट्री के अलावा अरिजीत सिंह की आवाज़ भी इस गाने को ख़ास बना रही है।
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया