नई दिल्ली: Youtuber Armaan Malik: अपनी दो बीवियां रखने को लेकर देश भर में मशहूर होने वाले अरमान मलिक की इस समय जमकर खिंचाई हो रही है। इंटरनेट पर लोग तमाम तरह की बातें करते नज़र आ रहे हैं। इस शोर-शराबे के पीछे की वजह उनकी दोनों बीवियां है। बता दें, अरमान मलिक की दोनों बीवियां एक ही समय पर प्रेग्नेंट है। इसके बारे में खुद अरमान ने बताया है। लेकिन हाल ही में अरमान एक और औरत के साथ शादी के गेट-अप में नज़र आए। बस फिर क्या था…. एक तरफ़ यह नज़ारा देखकर जहाँ अरमान की दोनों बीवियां आग-बबूला हो गई तो वहीं तस्वीरों के सामने आते ही इंटरनेट पर तरह-तरह की बातें गर्दिश करने लगी।
आपको बता दें, इस वीडियो में अरमान एक तीसरी औरत के साथ शादी के जोड़े में नज़र आ रहे हैं। दोनों ने शादी का जोड़ा पहना हुआ है। अरमान इसी हुलिए और अंदाज़ में बड़े ही बेबाक तरीक़े से तीसरी औरत को अपनी दो बीवियों के आगे पेश कर देते हैं। अरमान ने बताया कि उन्होंने तीसरी शादी कर ली है और उनकी नई वाली बीवी का नाम लक्ष्य है। आपको बता दें, यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।
आपको बता दें, इस वायरल वीडियो में पायल और कृतिका ने जब तीसरी बीवी को देखा तो उनसे सहन नहीं हुआ। तीनों में जमकर तकरार हो गई और ख़ूब बहस हुई। महज़ कुछ ही पलों के बाद अरमान ने ज़िक्र किया कि यह एक प्रैंक (नाटक) था और उन्होंने कोई तीसरी शादी नहीं की है। पायल और कृतिका को मानों इस क़दर गुस्सा आ गया कि उन्होंने तीसरी बीवी को घर से बाहर निकालने की धमकी तक दे डाली। यही नहीं, एक ने तो अपने हाथ में जूता भी उठा लिया था।
बता दें, अरमान की बीवियों का नाम कृतिका मलिक और पायल मलिक है। बीते दिनों ख़ुद अरमान ने इस बात की तस्दीक की दी कि उनकी दोनों बीवियां एक ही वक़्त पर प्रेग्नेंट है। उस वक़्त अरमान अपनी दोनों बीवियों के पेट को चूमते हुए भी नज़र आ रहे थे। बता दें, बीते दिनों की तस्वीरों में अरमान की दोनों बीवियां सफ़ेद और गुलाबी कपड़ों में नजर आ रही थी। अरमान अपनी दोनों बीवियों के साथ बेहद खुश नज़र आये।
जैसा कि हमने आपको बताया कि अरमान मलिक की इन तस्वीरों पर लोग तमाम तरह की बातें बना रहे हैं और अपनी नाराज़गी व गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. लोग इसे घटिया बता रहे हैं. एक ने लिखा, “ये कैसी लड़कियां है जो अपना पति तक शेयर कर लेती हैं. वहीं दूसरे ने लिखा कि, “ओह नो! ये दोनों एक साथ प्रेग्नेंट हैं!” एक ने कहा कि ,” ओह भाई ये क्या हो रहा है?? ये आदमी रुकेगा नहीं!!”
मलिक के सोशल मीडिया पर 15 लाख के करीब चाहने वाले मौजूद है जो उन्हें फॉलो करते हैं। मलिक ने साल 2011 में प्रिया से शादी रचाई थी और दोनों का चिरायु नाम का एक बेटा भी है। इसके बाद साल 2018 में अरमान ने अपनी बीवी की ख़ास सहेली कृतिका से भी शादी कर ली थी। तभी से परिवार में ये चारों राज़ी-ख़ुशी से रह रहे हैं अरमान मलिक के अपने YouTube प्लेटफार्म पर 2.3 मिलियन से ज़्यादा सब्स्क्राइबर्स हैं। बात करें अरमान की तो उनकी प्रोफाइल बतौर एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं।
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…