Rubina Dilaik: चाहे बॉलीवुड हो या फिर टीवी दुनिया…अदाकारों का सुर्खियों में रहना आम बात है. आए दिन तमाम एक्टर्स की ज़िंदगी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बातें ख़बरों में शुमार होती हैं. हाल ही में, बिग बॉस विजेता और मशहूर टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की निजी ज़िंदगी से जुड़ी एक ख़बर तेज़ हो रही हैं.
जैसा कि हमने आपको बताया कि सिनेमा की दुनिया में आए-रोज़ एक्ट्रेस-अदाकारों को लेकर अफ़वाहों का बाज़ार गर्म रहता है. आलम ऐसा होता है कि रोज़ इनसे जुड़ी कोई-कोई ख़बर गर्दिश करती रहती है. इस वक़्त एक्ट्रेस Rubina Dilaik (रुबीना दिलैक) को लेकर खबर उड़ रही हैं कि वह गर्भवती है. ऐसे में अदाकारा के चाहने वाले भी नन्हे मेहमान को लेकर इंतज़ार में हैं.
हाल ही में अदाकारा Rubina Dilaik (रुबीना दिलैक) अपने पति अभिनव के साथ एक क्लिनिक के बाहर नज़र आई. जिसके फ़ौरन बाद से ही रुबीना के गर्भवती होने की ख़बरें तेज़ हो गईं. बता दें, दोनों मियां-बीवी की शादी को चार साल बीत चुके हैं. ऐसे में दोनों के चाहनेवाले इस लम्हे के इंतज़ार में हैं कि कब यह कपल उन्हें गुड न्यूज़ देंगे.
अदाकारा Rubina Dilaik (रुबीना दिलैक) और उनके पति अभिनव को साथ में एक क्लिनिक के बाहर देखा गया। तस्वीर में नज़र आ रहे इसी माले में डॉक्टर का क्लिनिक भी है. लेकिन अपने लिए प्रेगनेंसी की अफ़वाह तेज़ होते देख रुबीना ने सच्चाई ज़ाहिर करने का फैसला किया। जिसके बाद अदाकारा Rubina Dilaik (रुबीना दिलैक) ने सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहनेवालों को हकीकत तस्दीक दी.
Rubina Dilaik (रुबीना दिलैक) ने अपने ट्वीट के जरिये लिखा कि, “मेरी प्रेग्नेंसी के बारे में बहुत बड़ी ग़लतफ़हमी…अगली बार हम जब जाएंगे तो बिल्डिंग को देख लेंगे कि उधर कोई क्लीनिक तो नहीं है…फिर चाहे हम वहाँ किसी काम के सिलसिले में ही क्यों न जा रहे हों???” तो अब आपको इस ख़बर की तस्दीक़ हो गई होगी कि रुबीना दिलैक फ़िलहाल तो गर्भवती नहीं हैं.
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…