Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • नुसरत जहां बनेंगी Bigg Boss 16 का हिस्सा, घर में रहेगी बंगाली ब्यूटी?

नुसरत जहां बनेंगी Bigg Boss 16 का हिस्सा, घर में रहेगी बंगाली ब्यूटी?

मुंबई: Bigg Boss 16: लंबे समय के इंतजार के बाद अक्टूबर में बिग बॉस का 16वें सीजन शुरू होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मगर, मेकर्स शो की क्रेजी फैन फॉलोइंग को देखते हुए फैंस के दोगुनी खुशी देने के इरादे में है। बिग बॉस की प्रिमियर डेट सामने आने के बाद कंटेस्टेंट्स […]

Advertisement
bigg boss- 16
  • September 2, 2022 9:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: Bigg Boss 16: लंबे समय के इंतजार के बाद अक्टूबर में बिग बॉस का 16वें सीजन शुरू होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मगर, मेकर्स शो की क्रेजी फैन फॉलोइंग को देखते हुए फैंस के दोगुनी खुशी देने के इरादे में है। बिग बॉस की प्रिमियर डेट सामने आने के बाद कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी सामने आ जाएगी। फैसल शेख, शिविन नारंग, ट्विंकल कपूर के बाद चर्चा है कि एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहान भी बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाली हैं। ख़बरों के अनुसार, शो के मेकर्स ने नुसरत को अप्रोच किया है। इसके लिए उन्हें 16 लाख का फीस भी दी जा रही है। अगर बंगाली ब्यूटी नुसरत बिग बॉस में आती हैं तो यह फैंस के लिए सोने पर सुहागा वाली बात हो सकती है।

कब शुरू होगा बिगबॉस

बिग बॉस अक्टूबर के पहले हफ्ते में शुरू हो रहा है। शो में नई कंट्रोवर्सी क्रिएट करने के लिए मेकर्स हर बार कुछ नया करने वाले हैं। इस बार क्या खास होगा, यह तो आने वाले समय में पता चलेगा। लेकिन नुसरत जहान की एंट्री की खबरों ने एक्ट्रेस और शो के लवर्स के बीच नई उम्मीद दी है।

नुसरत की पर्सनल लाइफ

नुसरत जहान अपनी खूबसूरती को लेकर जितना सुर्खियों में रहती हैं उतनी ही लाइमलाइट में अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी रहती है। 2021 में अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से नुसरत को लेकर काफी चर्चा हुई थी। बिजनसमैन निखिल जैन से शादी के कुछ ही समय बाद उनके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं थी। पहले तो उन्होंने अपनी शादी को ही बेतुकी बता दिया। बाद में एक्टर यश दासगुप्ता के साथ अपने रिश्ते को कबूल करते हुए निखिल से अलग हो गईं थी। दोनों का ईशान नाम का बेटा भी है। कहा यह भी जाता है कि नुसरत ने निखिल को बाइसेक्शुअल बताया था।

कब टेलीकास्ट होगा प्रोमो

दरअसल फिलहाल मेकर्स ने बिग बॉस 16 का प्रोमो सितम्बर महीने के पहले वीक में रिलीज करने का निर्णय लिया है। हालांकि सलमान के फिल्म की शूटिंग शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए वह यह शूटिंग पहले ही पूरी कर रहे हैं। लेकिन ये शूटिंग बिग बॉस के सेट पर होगी या फिर फिल्म सिटी के किसी स्टूडियो में, इस बात का कोई आइडिया नहीं है। ज्यादातर प्रोमो शूट को बिग बॉस के सेट पर ही किया जाता हैं लेकिन इस बार सीट का कंस्ट्रक्शन पूरा नहीं हुआ है। दादासाहेब फाल्के चित्रनगरी (फिल्मसिटी) में बिग बॉस मराठी और बिग बॉस हिंदी दोनों सेट पर काम चल रहा है।

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना


Advertisement