नई दिल्ली: इरफान खान इन दिनों विदेश में अपनी बीमारी का इलाज करा रहे हैं. यहां उनके फैंस उनके जल्द से जल्द बेहतर होने की दुआ मांग रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने एक ट्वीट के जरिए बताया था कि उन्हें न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर हो गया है और वो इलाज के लिए विदेश जा रहे हैं. लंदन में इरफान का इलाज शुरू हो गया है और उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना परछाई वाला फोटो शेयर कर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.
इरफान ने भगवान को याद किया है और कविता के रूप में पोस्ट लिखी है. इरफान ने लिखा है भगवान ने हमें बनाया और वो ही हमारा आधार है भगवान हमेशा हर मुश्किल में हमारा साथ देते हैं. गौरतलब है कि इरफान इससे पहले ट्विटर के जरिए दो पोस्ट और शेयर कर चुके हैं. पहले पोस्ट में उन्होंने बताया था कि उन्हें दुर्लभ बीमारी हो गई है और अपने दूसरे पोस्ट में उन्होंने अपनी बीमारी का खुलासा किया था कि उन्हें न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर हो गया है. इसके साथ ही इरफान ने अपने फैंस से उनके लिए दुआ मांगने की अपील की थी.
बता दें इरफान रविवार की सुबह लंदन के लिए रवाना हुए. इरफान के एक करीबी सूत्र ने बताया कि लंदन में डॉक्टर ने उनके केस की पूरी तरह से पड़ताल की है और उन्होंने इरफान और उनके परिवार को भरोसा दिलाया है कि इससे उनकी जान को कोई खतरा नहीं है. वह ठीक हो सकते हैं. इरफान के लिए पूरा बॉलीवुड इंडस्ट्री और उनके फैंस दुआ कर रहे हैं कि वो जल्द से जल्द स्वस्थ होकर अपने देश वापसी करें.
मेकर्स ने मान ली इरफान खान की बात, अब तय समय पर ही रिलीज होगी ब्लैकमेल
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…