Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • इरफान खान जल्द ठीक होकर करेंगे वापसी, विशाल भारद्वाज ने कहा- रोज व्हाट्सएप पर होती है बातचीत

इरफान खान जल्द ठीक होकर करेंगे वापसी, विशाल भारद्वाज ने कहा- रोज व्हाट्सएप पर होती है बातचीत

संगीतकार और निर्देशक विशाल भारद्वाज ने न्यूरो इंडोक्राइन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे अभिनेता इरफान खान की तबियत से जुड़ी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि इरफान की सेहत अब सुधर रही है वे मुझे गाना रिकॉर्ड कर व्हाट्सएप करते हैं. वे जल्द वापस लौटेंगे

Advertisement
vishal bhardwaj talks about irrfan khan
  • July 18, 2018 1:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. पिछले कुछ समय से न्यूरो इंडोक्राइन कैंसर से जूझ रहे अभिनेता इरफान खान की सेहत में धीरे धीरे सुधार आ रहा है. इस बात की जानकारी संगीतकार और फिल्म निर्देशक विशाल भारद्वाज ने दी है. दरअसल वे लगातार इरफान के संपर्क में बने हुए हैं.

इरफान खान के साथ कई बार फिल्में कर चुके विशाल भारद्वाज ने मीडिया को बताया है कि ‘इरफान की सेहत में सुधार हो रहा है. मुझे उम्मीद है कि वे जल्द ठीक होकर भारत वापस आएंगे. हम दोनों मैसेज के जरिए आपस में बातचीत करते रहते हैं. इरफान मुझसे बात करते रहते हैं. हम सभी की दुआ उनके साथ है.’ विशाल ने बताया कि ‘इरफान गाने रिकॉर्ड करते हैं और मुझे व्हाट्सएप पर भेजते हैं. इन दिनों वे लोरियां गाकर रिकॉर्ड करते हैं और व्हाट्सएप से भेजते हैं. वे क्रिकेट देखते हैं.’

विशाल इरफान के साथ 7 खून माफ, मकबूल और हैदर में काम कर चुके हैं और बहुत जल्द वे एक बार फिर इरफान और दीपिका के साथ फिल्म करने वाले थे लेकिन इस बीच अचानक ही इरफान की बीमारी की जानकारी मिली और वे इलाज के लिए लंदन निकल गए.

बीमारी के कारण इरफान का वजन भी काफी कम हो गया है. हाल ही में उनके द्वारा ट्विटर पर बदली गई प्रोफाइल फोटो में इसे साफ देखा जा सकता है. मुंबई वापस लौटने को लेकर इरफान ने कहा है कि ‘मुझे नहीं मालूम मैं कब लौटने वाला हूं. लेकिन इतना तय है कि जो भी चल रहा है मैं उसे जल्द खत्म नहीं करना चाहता हूं. सब पूरी तरह से ठीक होने पर ही वापस लौटना है.’

Saheb Biwi Aur Gangster 3 Theme Song: साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 का पहला गाना रिलीज, संजय दत्त ने बाबा आया तेरा बाप की धुन पर मचाया बवाल

न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रही सोनाली बेंद्रे बाल कटने के दौरान हुईं इमोशनल, वीडियो वायरल

Tags

Advertisement