Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जानिए क्या है न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर जिससे जूझ रहे हैं बॉलीवुड एक्टर इरफान खान

जानिए क्या है न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर जिससे जूझ रहे हैं बॉलीवुड एक्टर इरफान खान

इरफान खान अपनी बीमारी के इलाज के लिए विदेश जा रहे हैं, इरफान न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर बीमारी से जूंझ रहे हैं. आप सभी के जहन में ये ख्याल आ रहा होगा की आखिर न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर है क्या और इस बीमारी का इलाज क्या है. तो चलिए हम देते हैं इस बीमारी से जुड़ी हर एक जानकारी.  

Advertisement
What is Neuroendocrine Tumor
  • March 16, 2018 4:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: इरफान खान ने आखिरकार अपने ट्वीट के जरिए खुलासा कर दिया की वो न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर से जूंझ रहे हैं. इस बीमारी के इलाज के लिए वो विदेश जा रहे हैं. कई दिनों से उनकी बीमारी को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं. अब सभी के जहन में ये ख्याल आ रहा होगा की आखिर न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर है क्या और इस बीमारी का इलाज क्या है.

एंडोक्राइन ट्यूमर शरीर की उन कोशिकाओं में होता है जो एंडोक्राइन हार्मोन रिलीज करती है. एंडोक्राइन ट्यूमर कैंसर का रूप भी ले सकता है अगर ये कही से भी हो सकता है और कैंसर का रूप लेता है. इस बीमारी के कई ग्रेड होते हैं. ग्रेड एक और दो नॉर्मल है. वहीं, ग्रेड तीन सबसे खतरनाक होता है. इस ग्रेड में ये कैंसर का रूप ले लेता है. यदि ग्रेड तीन का ट्यूमर है तो इसके लिए कीमोथेरेपी का इस्तेमाल किया जाता है. ये ट्यूमर केवल दिमाग में ही नहीं बल्कि फेफड़े, पेट,पेनक्रियाज और आंतों तक में हो सकता है.

न्यूरो एंडोक्राइन के लक्षण

न्यूरो एंडोक्राइन के लक्षण इस बात पर निर्भर करते हैं कि ये किस शरीर के किस भाग में हो रहा है और कहा तक फैला है. इसके अलावा ट्यूमर फंक्शनल है या नॉन फंक्शनल है इस पर निर्भर होता है. न्यूरो एंडोक्राइन के कई ऐसे मरीज हैं जो बीमारी के बावजूद कई साल से जी रहे हैं. वही, ग्रेड तीन में ये ट्यूमर जानलेवा हो जाता है. इसका सबसे बड़ा लक्षण लगातार डायरिया का होना होता है. अगर 20 से 25 दिनों तक लगातार दस्त आ रहे हों तो तुरंत इसकी जांच करानी चाहिए. यह बीमारी आनुवांशिक कारणों से भी होती है. परिवार में माता या पिता को यह बीमारी हुई तो उनसे उनके बच्चे को होने का खतरा रहता है. इरफान खान इस बीमारी के किस ग्रेड पर हैं फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

इरफान खान न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर के हुए शिकार, इलाज के लिए जा रहे हैं विदेश

इरफान खान की बीमारी को लेकर उनकी पत्नी सुतापा सिकदर ने तोड़ी चुप्पी, कहा योद्धा हैं मेरे पति, फैंस से की दुआ की अपील

Tags

Advertisement