Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • डर और घबराहट मुझ पर हावी हुआ तो मेरी लाइफ तकलीफदेह हो जाएगी: इरफान खान

डर और घबराहट मुझ पर हावी हुआ तो मेरी लाइफ तकलीफदेह हो जाएगी: इरफान खान

इरफान खान इनदिनों हाई-ग्रेड न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से जुझ रहे हैं, यह समय इरफान खान के लिए बेहद मुश्किल का दौर है. इरफान खान ने एक इटंरव्यू में बिमारी को लेकर अपनी भावना को व्यक्त किया है, बताया है कि इस बीमारी की वजह से उनकी लाइफ में कितना बदलाव आ गया है, उनकी लाइफ उथल पुथल हो गई है.

Advertisement
Irrfan Khan speak on neuroendocrine cancer, its never overrule on my fear and panic
  • June 19, 2018 11:06 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इरफान खान ने अपनी जिंदगी में आए मुश्किल दौर को लेकर एक इटंरव्यू में अपनी भावना व्यक्त की है. इरफान ने कहा है की जिंदगी पर आपका कोई कंट्रोल नहीं होता है. इरफान ने कहा कि एक वक्त गुजर चुका है जब पता चला था कि मैं हाई-ग्रेड न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से जूझ रहा हूं, यह शब्द मेरे लिए बहुत नया शब्द था और मुझे बताय गया कि यह बहुत ही बड़ी बिमारी है. इस तरह की बीमारी बहुत ही कम लोगों में देखने को मिलती है. जिसकी वजह से इस बीमारी के बारे में बहुत कम ही जानकारी है और मैं इस वजह से मैं प्रयोग का हिस्सा बन चुका है.

मेरी इस लाइफ में काफी उथल-पुथल, हैरानी, भय और घबराहट है ऐसे समय मेंने अपने बेटे से कहा था कि ‘केवल एक ही चीज जो मुझे अपने आप से चाहिए और वो है कि मुझे मजबूत बने रहकर अपने पैरों पर खड़े रहने की जरूरत है, डर और घबराहट मुझ पर हावी नहीं होने चाहिए वरना मेरी लाइफ तकलीफदेह हो जाएगी. जब भी दर्द होता है तो उस समय पूरी दुनिया उस वक्त आपको एक सी ही लगती है – सिर्फ दर्द और दर्द का एहसास जो ईश्वर से भी ज्यादा बड़ा लगने लगता है, दर्द के समय आपको कोई प्ररेणा नहीं दिखाई देती है.

इरफान खान का कहना है कि उनके पास न्यूरोन्डोक्राइन ट्यूमर हैं. इस स्थिति के बारे में जानने के लिए यहां छह चीजें हैं. मेरी यात्रा के दौरान, लोग पूरी दुनिया से, मेरे लिए प्रार्थना कर रहे हैं, मेरे लिए प्रार्थना कर रहे हैं. जिन लोगों को मैं जानता हूं, वे लोग जिन्हें मैं नहीं जानता. वे विभिन्न स्थानों, अलग-अलग समय क्षेत्रों से प्रार्थना कर रहे थे, और मुझे लगता है कि उनकी सभी प्रार्थनाएं एक बन गई हैं.

अनुष्का शर्मा-विराट कोहली के सपोर्ट में उतरे रणवीर सिंह, कहा- कूड़ा फैलाने वालो को ऐसे ही सिखाएं पाठ

शिरीष कुंदर बोले- दिल्ली में LG नहीं कर रहे काम, LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने दिया मजेदार जवाब

Tags

Advertisement