Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Irrfan Khan Photo: कैंसर से जंग लड़ रहे इरफान खान लंबे समय बाद मुंबई एयरपोर्ट पर आए नजर

Irrfan Khan Photo: कैंसर से जंग लड़ रहे इरफान खान लंबे समय बाद मुंबई एयरपोर्ट पर आए नजर

Irrfan Khan Photo: इरफान खान के फैंस के लिए अच्छी खबर है . कैंसर से जंग सड़ रहे इरफान खान की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है, इस बात का अंदाज उनकी लेटेस्ट फोटो से लगाया जा सकता है.

Advertisement
Irrfan Khan Photo
  • March 9, 2019 11:01 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर में से एक इरफान खान के फैंस उनके बेहतर स्वास्थ्य की हमेशा दुआ करते हैं. विदेश में कैंसर का इलाज करा रहे इरफान खान के फैंस के लिए अच्छी खबर है, इरफान खान की सेहत में सुधार आ रहा है ये उनकी लेटेस्ट फोटो को देख कर आप भी समझ जाएंगे. मीडिया के कैमरे ने उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया. इस फोटो में इरफान मुंह पर रूमाल लगाए दिखे यानि की अभी वो मीडिया को फेस करने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है, लेकिन इस फोटो को देख उनके फैंस को ये तसल्ली जरूर मिल रही होगी कि इरफान जल्द ही फिल्मी पर्दे पर वापसी करेंगे.

आपको बता दें कि ब्लैकमेल फिल्म के प्रमोशन के दौरान इरफान खान को ये पता लग गया था कि वो किसी गंभीर बीमारी से जूंझ रहे हैं और उन्होंने ट्विटर पर अपने फैंस को इस बात की जानकारी भी दी. इसके बाद इरफान विदेश अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए चले गए जहां से खबर आई की वो कैंसर की चपेट में आ गए हैं. तब से लेकर आज 8 महीने हो गए हैं इरफान की कोई फोटो सामने नहीं आए ना ही इरफान कहीं नजर आए. 8 महीने बाद उनकी ये फोटो सामने आई है जिसे देखकर यकीन हो रहा है कि इरफान कैंसर की इस जंग में जीतते नजर आ रहे हैं.

साल 2018 में इरफान खान की फिल्म ब्लैमेल और कारवां रिलीज हुई थी. इरफान की ये दोनों ही फिल्मों बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चली. हाल ही में खबर ये भी आ रही थी कि इरफान खान जल्द ही अपनी फिल्म हिंदी मीडियम 2 की शूटिंग शुरू करेंगे. फिल्म के निर्देशक तिगमांशु धूलिया ने अपने एक बयान में इस बात की पुष्टि की थी कि इरफान जल्द से जल्द स्वस्थ होकर इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. तो चलिए इरफान के फैंस को भी बेसब्री से इंतजार है फिल्मी पर्दे पर उनकी धमाकेदार वापसी का.

https://www.instagram.com/p/BuxilueDZoM/

Zoya Factor Release Date: सोनम कपूर आहूजा – दलकीर सलमान की फिल्म जोया फैक्टर की रिलीज डेट का ऐलान

Hindi Medium 2: हिंदी मीडियम के सीक्वल को मिला नया नाम, राधिका आप्टे संग बनेगी इरफान खान की जोड़ी !

Tags

Advertisement