Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Irrfan Khan at Trimbakeshwar Temple: जानलेवा कैंसर से पीड़ित इरफान खान ने नासिक के त्रयंबकेश्वर मंदिर में की पूजा, दो दिन के लिए आए थे भारत?

Irrfan Khan at Trimbakeshwar Temple: जानलेवा कैंसर से पीड़ित इरफान खान ने नासिक के त्रयंबकेश्वर मंदिर में की पूजा, दो दिन के लिए आए थे भारत?

Irrfan Khan at Trimbakeshwar Temple: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता इरफान खान इन दिनों इंग्लैंड में अपने कैंसर का इलाज करा रहे हैं. हाल ही में इरफान खान चुपचाप भारत आए. उनके आने की भनक किसी को नहीं लगी. इस दौरान इरफान ने नासिक स्थित त्रयंबकेश्वर शिव मंदिर में हवन किया. बॉलीवु़डका ये दिग्गज कलाकार पिछले एक साल से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर नाम के कैंसर से जूझ रहा है.

Advertisement
Irrfan Khan performs havan at Trimbakeshwar Temple: Actor Irrfan Khan visited India for 2 days he is suffering from neuro endocrine cancer
  • November 26, 2018 4:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भारतीय सिनेमा में सबसे टैलेंटेड लोगों में शुमार इरफान खान इन दिनों इंग्लैंड में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर नाम के कैंसर का इलाज करा रहे हैं. वह अपने स्वास्थ्य के बारे में समय-समय पर सोशल मीडिया अपने फैन्स के साथ जानकारी शेयर करते हैं. हाल ही में इरफान खान 2 दिनों के लिए भारत आए और उन्होंने नासिक स्थित त्रयंबकेश्वर शिव मंदिर में पूजा की.

जाने-माने फिल्म अभिनेता इरफान खान पिछले एक साल से लंदन में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर नाम के कैंसर का इलाज करा रहे हैं. वेबसाइट Spotboye की खबर के मुताबिक हाल ही में इरफान खान चुपचाप भारत आए. इरफान नहीं चाहते थे कि उनके आने की खबर किसी को पता चले. ऐसा कहा जा रहा है कि वह 2 दिनों के लिए भारत आए थे उसके बाद फिर लंदन लौट गए. हालांकि खबरों में कहा गया है कि भारत आने पर वह नासिक स्थित त्रियंबकेश्वर शिव मंदिर गए. इस दौरान इरफान ने पुजारियों के साथ मंदिर में हवन किया.

https://youtu.be/USiZG3O2bJ0

कुछ समय पहले ऐसी रिपोर्ट सामने आई थीं कि इरफान खान अपनी फिल्म हिंदी मीडियम2 की शूटिंग दिसंबर में शुरू करेंगे. वहीं इरफान के करीबी लोगों ने इन बातों का खंडन कर दिया था और कहा था कि इरफान दिवाली के मौके पर भारत आएंगे. खबरों के मुताबिक इरफान को अभी तक डॉक्टर ने क्लीन चिट नहीं दी है. ऐसा कहा जा रहा है कि इरफान साल 2019 मार्च तक भारत वापस लौट सकते हैं. डॉक्टर की क्लीन चिट के बाद इरफान को उनकी गाइडलाइन्स फॉलो करनी होंगी. आपको बता दें इरफान ने अपनी बीमारी के जानकारी ट्वीटर पर दी थी कि मुझे न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी हो गई है.

Priyanka Chopra-Nick Jonas Wedding: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने परिवार के साथ डिनर कर मनाया थैंक्सगिविंग

Priyanka Chopra Nick Jonas Romantic Photo: निक जोनास की बाहों में नजर आईं प्रियंका चोपड़ा, कहा- वेलकम होम बेबी

https://youtu.be/CS0HQ6R2CQU

Tags

Advertisement