बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. लंदन से अपनी बीमारी का ईलाज करा लौटे इरफान खान अभी जल्द बड़े पर्दे पर नहीं दिखाई देंगे. हाल में स्वदेश लौटे एक्टर के नजदीकी दोस्त ने ये बातें कही है. इरफान खान के लंदन से वापसी के बाद से ही ऐसी खबरें आने लगीं थीं कि वो बहुत जल्द एक बार फिर बड़े पर्दें पर अपनी फिल्म हिन्दी मीडियम के सीक्वल में नजर आएंगे, लेकिन अब इन खबरों का खंडन उनके एक करीबी दोस्त ने किया है. खबरों के मुताबिक इरफान खान अभी अपनी बीमारी से पूरी तरह बाहर नहीं निकलें हैं, अभी उन्हें भरपूर आराम की सलाह दी गई है. उनकी हेल्थ रिकवरी का प्रोसेस काफी स्लो है और उन्हें पूरी तरह स्वस्थ होने में करीब साल लग सकता है. ऐसे में अगले एक साल तक वो किसी भी फिल्म की शूटिंग नहीं कर सकते हैं.
इरफान खान न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर नाम की बीमारी से जूझ रहे है और लंबे वक्त तक ईलाज के लिए लंदन में थे. दिवाली पर उन्होंने देश वापसी की थी और तब से ही उनके फिल्मों में वापसी की खबरें भी आर्ने लगी थीं जिनपर अब विराम लग गया है. आपको बता दें कि सिर्फ इरफान खान ही नहीं बल्कि हिन्दी मीडियम के डॉयरेक्टर साकेत चौधरी भी फिल्म के सीक्वल को नहीं डॉयरेक्ट करेंगे खबरे ऐसी भी हैं.
इससे पहले फिल्म हिन्दी मीडियम के सीक्वल का नाम इंग्लिश मीडियम होने की भी खबरें आ चुकीं हैं. कहा ये जा रहा था कि फिल्म के सीक्वल के लिए करीना कपूर को फीमेल लीड के लिए एप्रोच किया गया था. फिल्म में इरफान खान के साथ शाहरुख खान और काजोल के होने की भी खबरें थीं.
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…