Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Irrfan Khan Angrezi Medium: इरफान खान ने उदयपुर में शुरू की अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग, सेट से सामने आई पहली फोटो

Irrfan Khan Angrezi Medium: इरफान खान ने उदयपुर में शुरू की अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग, सेट से सामने आई पहली फोटो

Irrfan Khan Angrezi Medium: होमी अजदाना के निर्देशन में बन रही फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग शुरू हो गई है. सेट से इरफान खान की पहली फोटो सामने आई है. कैंसर से जंग लड़ने के बाद इरफान खान ने अपने फैंस के बीच एक बार फिर से वापसी कर ली है. अंग्रेजी मीडियम हिंदी मीडियम का सीक्वल है लेकिन इस फिल्म की कहानी एकदम अलग होगी.

Advertisement
Irrfan Khan Angrezi Medium
  • April 5, 2019 9:40 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इरफान खान के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है.  इरफान ने राजस्थान के उदयपुर में अपनी फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग शुरू कर दी है. सेट से उनके साथ उनके पूरे टीम की एक फोटो सामने आई है, साथ ही एक क्लैप बोर्ड की भी फोटो है जिसमें फिल्म का टाइटल अंग्रेजी मीडियम लिखा हुआ है. कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जंग लड़ने के बाद इरफान खान ने एक बार फिर से अपने फैंस के बीच वापसी की है जो कि एक अच्छी खबर है.

आपको बता दें की लंबे समय से चर्चा था कि इरफान खान की सेहत में जैसे ही सुधार होगा वो अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग शुरू कर देंगे.  इरफान खान ब्लैक को मेल फिल्म के प्रमोशन के दौरान बता चला था कि वो किसी गंभीर बीमारी से जूंझ रहे हैं और इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी कि उन्हें कैंसर है और विदेश वो में इलाज कराने के लिए जा रहे हैं. लंबे समय तक वहां इलाज कराने के बाद इरफान खान ने वापसी कर ली है और इस खबर ने उनके फैंस का दिल खुश कर दिया है. 

अंग्रेजी मीडियम, हिंदी मीडियम का सीक्वल है लेकिन इस फिल्म की कहानी एकदम अलग होगी. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी है. अंग्रेजी मीडियम का निर्देशन होमी अजदाना कर रहे हैं. दिनेश विजान फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. हिंदी मीडियम फिल्म में इरफान खान के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर नजर आई थीं और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन भी किया था. 

अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग उदयपुर और लंदन में होगी. फिल्म में इरफान खान की बेटी का रोल राधिका मदान करेंगे जो कि फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता और पटाखा में नजर आ चुकी हैं. राधिका मदान ने टीवी से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की है. 

अंग्रेजी मीडियम में इरफान खान के साथ करीना कपूर भी नजर आ सकती हैं. खबर ये भी आई थी कि वो फिल्म में पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा सकती हैं. खैर अभी इस बात की ऑफिशियल जानकारी मेकर्स ने साझा नहीं की है. करीना कपूर इन दिनों अक्षय कुमार के साथ फिल्म गुड न्यूज की शूटिंग कर रही हैं. 

Irrfan Khan Hindi Medium Sequel: इरफान खान अब हैं पूरी तरह से फिट, जल्द राजस्थान में शुरू करेंगे हिंदी मीडियम सीक्वल की शूटिंग !

Kareena Kapoor Hindi Medium sequel: इरफान खान की फिल्म हिंदी मीडियम के सीक्वल में इस दमदार रोल में नजर आएंगी करीना कपूर खान!

Tags

Advertisement