Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अभिनय देव की अपकमिंग फिल्म ब्लैकमेल का टीजर रिलीज, इरफान खान और कीर्ति कुल्हारी करेंगे ‘Black मेल’

अभिनय देव की अपकमिंग फिल्म ब्लैकमेल का टीजर रिलीज, इरफान खान और कीर्ति कुल्हारी करेंगे ‘Black मेल’

इरफान खान की एडल्ट कॉमेडी फिल्म ब्लैकमेल का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म का टीजर इरफान खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर रिलीज किया है. टीजर में इरफान अध नंगे होकर भागते नजर आ रहे हैं. फिल्म को बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर अभिनय देव डायरेक्ट कर रहे हैं. इरफान के साथ फिल्म कीर्ति कुल्हारी मुख्य किरदार में नजर आएंगी.

Advertisement
irfan khan and abhinay deo upcoming film black male teaser release
  • February 14, 2018 2:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. इरफान खान की नई फिल्म ब्लैकमेल नया टीजर रिलीज हो गया है. टीजर में इरफान खान अध नंगे होकर भागते हुए नजर आ रहे हैं. इरफान ने अपन चेहरे को ब्रा – पेंटी का कैरी बैग से छिपा रखा है. टीजर में इरफान रात के समय गलियों में भागते नजर आ रहे हैं, और पीछे से अवाज आ रही है पकड़ो कच्छे वाले इस नंगे इंसान को पकड़ो, वहीं इरफान खान अपने आप से बोलते दिख रहे है कि उनसे एक हिस्टोरिकल कांड हो गया है.

बता दें कि इरफान की अपकमिंग फिल्म ब्लैकमेल का टीजर रिलीज हो चुका है 22 फरवरी को फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा. इरफान पहली बार किसी एडल्ट कॉमेडी फिल्म में नजर आने वाले है. फिल्म को बॉलीवुड के फेमस एडल्ट कॉमेडी फेम डायरेक्टर अभिनय देव डायरेक्ट कर रहे हैं.  इससे पहले अभिनय देव ‘डेल्ही बैली’ जैसी हिट एडल्ट कॉमेडी को डायरेक्टर कर चुके हैं. इस फिल्म में इरफान खान के साथ कीर्ति कुल्हारी मुख्य किरदार में नजर आएंगी. फिल्म में कॉमेडी की भरमार है.

ब्लैकमेल कॉमेडीं फिल्म को को टी-सीरीज और आरडीपी मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूस कर रहे हैं. इरफान खान ने अपने ट्विटर एकाउंट पर फिल्म का टीजर लॉन्च किया है. साथ ही इरफान खान ने फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट का भी ऐलान किया है. इरफान खान पर्दें पर पहली बार एडल्ट कॉमेडी करते नजर आएंगे. इससे पहले इरफान खान सीरियस और मैन स्ट्रीम से अलग फिल्मों में काम करते नजर आएं है. उनकी लंच बॉक्स फिल्म को काफी पसंद किया गया है. वहीं हाल ही  में उनकी हिंदी मीडियम फिल्म के बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. देखना दिलचस्प होगा एडल्ट कॉमेटी में इरफान खान अपना कितना जादू चला पाते हैं.

ये भी पढ़े

हिंदी मीडियम के सीक्वल में नजर आएंगे इरफान खान लेकिन नहीं दिखेंगी पाकिस्तान की खूबसूरत एक्ट्रेस सबा कमर

वैलेंटाइन डे पर सोनम कपूर के इस मैसेज का उनके ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा ने दिया बेहद रोमांटिक जवाब

Tags

Advertisement