नई दिल्लीः आमिर खान की लाडली आयरा ने 3 जनवरी को अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिकरे के साथ शादी की। दोनों ने अपने परिवार और करीबियों की मौजूदगी में एक-दूसरे से विवाह किया है। शादी के बाद नई-नवेली जोड़ी की तस्वीरें और वीडियो सामने आ चुके हैं। नूपुर और आयरा बहुत प्यारे लग रहे हैं। नूपुर ने खास मौके पर पिंक और ब्लू कलर का लहंगा पहना, वहीं नूपुर नीले रंग के कुर्ते पाजामा में डैशिंग लग रहे हैं।
आमिर खान की बेटी आयरा खान और नूपुर शिकरे ने बीते दिन यानी की तीन जनवरी को कोर्ट मैरिज की। अपनी शादी के समारोह में नूपुर शिकरे बहुत अलग अंदाज में पहुंचे। नूपुर किसी कार या बग्गी में नहीं, बल्कि वे सड़क पर दौड़ लगाते हुए शादी के वेन्यू तक आए। बता दें उन्होंने शादी की रस्म के दौरान भी शेरवानी या सूट नहीं पहना। नूपुर जिम कॉस्ट्यूम में ही शादी की रस्में निभाते नजर आए। हालांकि, शादी के बाद जरूर उन्होंने कुर्ता पाजामा पहन अपनी दुल्हनिया आयारा संग जमकर पोज दिए।
शादी के कार्यक्रम से और भी वीडियो और तस्वीरें देखने को मिलीं हैं। तस्वीरों में नूपुर और आयरा का परिवार दिखाई दे रहा है। आमिर खान की दूसरी पत्नी किरण राव भी आयरा और नूपुर की शादी में बेटे आजाद के साथ शिरकत देती नजर आईं। सामने आए एक वीडियो में आमिर खान, किरण को प्यार करते दिखाई दे रहे हैं। ग्रीन और क्रीम कलर की ड्रेस में किरण बेहद प्यारी लग रही हैं।
दूसरी वीडियो में आमिर खान और रीना दत्ता अपने बेटी और दामाद के साथ पोज देते दिखाई दे रहे हैं। बता दें की आयारा खान, आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं। बीते साल आयरा ने नूपुर के साथ सगाई की थी। नूपुर एक सेलिब्रिटी फिटनेस कोच और ट्रेनर हैं। इसके अलावा वे डांसर भी हैं। वहीं, आयरा मेंटल हेल्थ के लिए जागरूकता फैलाने का कार्य करती हैं। वे कई एनजीओ के साथ मिलकर काम करती हैं।
यह भी पढ़ें- http://Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को दीपावली जैसा माहौल बनाने में लगी विश्व हिंदू परिषद, कई तैयारियां
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…