Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ira Khan Wedding: आयरा खान ने साझा की वर्कआउट करते अपनी और दोस्तों की तस्वीरें

Ira Khan Wedding: आयरा खान ने साझा की वर्कआउट करते अपनी और दोस्तों की तस्वीरें

नई दिल्ली: आमिर खान की बेटी आयरा खान और फिटनेस ट्रेनर(Ira Khan Wedding) नुपुर शिखरे हाल में ही 3 जनवरी को मुंबई में शादी के बंधन में बंधे हैं। बता दें कि ये कपल अपने परिवार और दोस्तों के साथ शुक्रवार को अपनी शादी का जश्न मनाने उदयपुर पहुंच चुका है। इस बीच आयरा खान […]

Advertisement
Ira Khan Wedding
  • January 6, 2024 8:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: आमिर खान की बेटी आयरा खान और फिटनेस ट्रेनर(Ira Khan Wedding) नुपुर शिखरे हाल में ही 3 जनवरी को मुंबई में शादी के बंधन में बंधे हैं। बता दें कि ये कपल अपने परिवार और दोस्तों के साथ शुक्रवार को अपनी शादी का जश्न मनाने उदयपुर पहुंच चुका है। इस बीच आयरा खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें साझा की, जिनमें सभी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। वहीं फोटो में दिख रहे सभी हाथ के बल उल्टे खड़े दिख रहे हैं।

क्या लिखा आयरा ने कैप्शन में?

जानकारी दे दें कि आयरा की शादी एक फिटनेस ट्रेनर से हुई है तो उन्होंने(Ira Khan Wedding) कैप्शन भी ऐसा दिया है जो फिटनेस से ही जुड़ा हुआ है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि जब तक बहुत सारा वर्कआउट न किया जाए, तब तक क्या ये ही हमारी शादी हुई?

आयरा ने बताया वर्कआउट के नाम

बता दें कि आयरा ने जो भी वर्कआउट किए उनके नाम भी लिखे हैं। आयरा ने बताया कि वॉर्म अप के लिए ‘ब्रिंग सैली अप’ किया गया और वर्कआउट के लिए पुश-अप्स, नमस्कार पुश-अप्स, जंप स्क्वैट्स, स्काट एंड प्रेस जैसी एक्सरसाइज की गईं।

जश्न मनाया जा रहा है झीलों की नगरी में

शादी के बाद ये शादीशुदा जोड़ा झीलों की नगर उदयपुर में मस्ती के लिए पहुंच चुका है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ये फंक्शन 10 तारीख तक चलेगा। वहीं दोनों परिवारों के लोग 7 जनवरी से आना शुरू होंगे और शादी के बाद के जश्न में शामिल होंगे।

यह भी पढ़े:

Advertisement