Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ira Khan Nupur Shikhare Wedding: आयरा-नूपुर करेंगे आज कोर्ट मैरिज, रीति-रिवाज वाली शादी में जानें अभी बाकी कितने दिन

Ira Khan Nupur Shikhare Wedding: आयरा-नूपुर करेंगे आज कोर्ट मैरिज, रीति-रिवाज वाली शादी में जानें अभी बाकी कितने दिन

नई दिल्लीः आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान आज दुल्हन बनने वाली हैं। कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन्स की फोटोज़ पहले ही खूब वायरल हुई हैं। अब हर किसी को जोड़े के विवाह की तस्वीरों का इंतजार है। आयरा खान आज यानी 3 जनवरी, 2024 को अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड नूपुर शिकरे के साथ विवाह […]

Advertisement
Ira Khan Nupur Shikhare Wedding: आयरा-नूपुर करेंगे आज कोर्ट मैरिज, रीति-रिवाज वाली शादी में जानें अभी बाकी कितने दिन
  • January 3, 2024 10:36 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान आज दुल्हन बनने वाली हैं। कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन्स की फोटोज़ पहले ही खूब वायरल हुई हैं। अब हर किसी को जोड़े के विवाह की तस्वीरों का इंतजार है। आयरा खान आज यानी 3 जनवरी, 2024 को अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड नूपुर शिकरे के साथ विवाह का पंजीकरण कराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

आयरा-नूपुर वेडिंग

रिपोर्ट के मुताबिक, आयरा खान और नूपुर शिकरे आज मुंबई में अधिकारियों की उपस्थिति में दोपहर 2-4 बजे के बीच ताज एंड्स में अपनी शादी का पंजीकरण कराएंगे। इसके बाद ताज लैंड्स एंड में एक भव्य स्वागत समारोह होगा जिसमें केवल दोस्त और परिवार के सदस्य ही अपनी शिरकत देंगे। इसके बाद यह जोड़ा उदयपुर के लिए रवाना होगा, जहां एक भव्य शादी की योजना बनाई गई है। उदयपुर में शादी का आयोजन 8 जनवरी को होगी।

आयरा-नूपुर रिसेप्शन

आयरा और नूपुर शिकरे के विवाह के बाद 13 जनवरी को मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन होगा। इस शानदार रिसेप्शन में बॉलीवुड के दिग्गजों के शामिल होने की उम्मीद जताई है। बता दें मेहमानों की सूचि का अब तक इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, होने वाली दुल्हन आयरा ने उपहार मिलने वाली रीति को लेकर एक विकल्प चुना है। उन्होंने कहा कि उन्हें दिए जाने वाले गिफ्ट्स के बजाय उनके एनजीओ में दान करें। बता दें आयरा मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण के लिए समर्पित एक गैर-लाभकारी संगठन, अगात्सू के संस्थापक और सीईओ के रूप में कार्य करती हैं।

यह भी पढ़ें- http://Ira Nupur Wedding: आमिर खान की बेटी आयरा ने शादी के उपहारों से किया इंकार, गिफ्ट के बजाय उनके एनजीओ में करें दान

Advertisement