Ira Devi Slaps Legal Notice Against Chetan Bhagat: बॉलीवुड में यौन शोषण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. लेखक चेतन भगत पर भी राइटर ईरा त्रिवेदी ने यौन शोषण का आरोप लगाया जिसके बाद चेतन भगत ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने अपनी गलती के लिए पहले ही उनसे माफी मांग ली थी. लेकिन अब ईरा त्रिवेदी ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है और वो उन्हें कोर्ट तक लेकर जाना चाहती है. ईरा त्रिवेदी ने कहा कि चेतन भगत ने 2013 में शेयर किए स्क्रीनशॉट के जरिए उनकी इमेज को खराब करने की कोशिश की.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड में बढ़ते मी टू आंदोलन के बाद राइटर ईरा त्रिवेदी ने लेखक चेतन भगत पर यौन शोषण का आरोप लगाया. बदले में चेतन भगत ने 2013 में ईरा त्रिवेदी के भेजे गए ईमेल के स्क्रीनशॉट शेयर किए थे, ताकि उनके खिलाफ लगाए आरोपों को झूठा साबित किया जा सके. अब, लेखक ईरा त्रिवेदी ने चेतन भगत के खिलाफ कानूनी नोटिस भेजा दिया है और यह भी कहा कि चेतन भगत ने अपने 12.3 मिलियन ट्विटर फॉलोअर्स से झूठ बोला था.
मिरर नाउ के साथ बातचीत में ईरा त्रिवेदी ने कहा कि चेतन भगत उनकी प्रतिष्ठा को बदनाम कर रहे है, और इसलिए मैं उन्हें अदालत में ले जा रही हूं. ईरा त्रिवेदी ने क्विंट के साथ मेल पर हुई पूरी बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया. ईरा त्रिवेदी ने कहा कि जब उन्होंने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया, तो चेतन भगत ने उनसे माफी मांगी और कहा कि अब कभी ऐसा नहीं होगा जिसके बाद उसने इस मामले को जाने दिया.
लेकिन अपनी माफी के तुरंत बाद, चेतन भगत ने ट्विटर पर ईमेल के स्क्रीनशॉट जारी किए, जहां उन्होंने कहा, “तो कौन किसे किस करना चाहता था. 2013 से ईरा त्रिवेदी का कबूल किया ईमेल, आसानी से दिखाता है कि 2010 में उनके लगाए दावे झूठे हैं, और वह यह खुद भी जानती है. मेरे और मेरे परिवार के साथ हो रहे इस मानसिक उत्पीड़न को रोकना है. कृपया नकली आरोपों के साथ एक आंदोलन को नुकसान न पहुंचाए. ” ईरा त्रिवेदी ने आगे कहा कि इन स्क्रीनशॉट्स के बाद एक हफ्ते तक उन्हें ट्रॉल किया गया और चेतन भगत ने अपने ट्वीट के जरिए उनपर झूठा होने का आरोप लगाया.