नई दिल्ली: आईपीएल 2024 में केकेआर बेहद शानदार काम कर रही है. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अधिकतर मौकों पर उपस्थित रह कर टीम को सपोर्ट और हौसला अफजाई करते अक्सर नजर आ जाते हैं. लेकिन इन सबसे आपको लगेगा कि शाहरुख खान टीम के अंदरूनी मामलों में दखल नहीं देते होगें, तो आप गलत है. टीम के हार या मैच में बहुत ठीक प्रदर्शन न कर पाने पर शाहरुख खान टीम की मीटिंग भी लेते है. इस बात का खुलासा केकेआर फ्रेंचाइजी में सहयोगी जूही चावला ने किया. ज्ञातव्य है कि जूही भी केकेआर की मालिकों में से एक हैं. जूही चावला उनके पति जय मेहता और शाहरुख खान तीनो ही कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक हैं.
दरअसल जूही चावला ने कपिल शर्मा शो पर इस बारें में बात किया. उन्होंने बताया कि कैसे शाहरुख खान हार के बाद या टीम के अच्छा प्रदर्शन ना कर पाने के बाद टीम की मीटिंग लेते हैं और सबकी क्लास लगाते हैं. उन्होंने कहा आईपीएल का मैच चल रहा है, तो मुझे लगता है कि शाहरुख, जय और हम सब साथ में खड़े होंगे तो कुछ हो जाएगा, एनर्जी ऐसी आएगी कि हम बहुत अच्छा खेलेंगे.
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि शाहरुख वहां खड़े होते हैं और मान लीजिए कि मैच हमारी तरफ नहीं जा रहा है तो शाहरुख मुझे डांटने लगते हैं. फिर मान लीजिए कि हम मैच हार गए और टीम मीटिंग बुलाई गई और ऐसा लगता है कि अब शाहरुख सबको डाटेंगें, सबकी क्लास लगा देंगे. जूही आगे बताती है कि शाहरुख की मीटिंग बाकियों से बिल्कुल अलग होती है. मीटिंग में शाहरुख शुरू हो जाते हैं, इधर की बातें, उधर की बातें, इस मैच की बातें और उस मैच की बातें. ये मजे़दार बातें, वो मज़ेदार बातें. किसी को कुछ नहीं बोलते हैं. बस आखिरी में बोल देते हैं कि अच्छा खेलें आप.
केकेआर ने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रन से, दूसरे मैच में बेंगलरु को 7 विकेट से और तीसरे में दिल्ली कैपिटल्स को 106 रनों से हराया था. इस बार आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रदर्शन में काफी सुधार देखने को मिल रहा है. 6 अंकों के साथ ये टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बैठी हुई है.
सीपीआई (एम) नेता ने एक जनसभा में कहा कि वायनाड से दो लोग- राहुल और…
संध्या थिएटर घटना को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को हैदराबाद के…
अमेरिका ने सीरिया की नई विद्रोही सरकार पर बड़ी मेहरबानी दिखाई है। अमेरिका ने सीरिया…
बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत फिलहाल दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में भर्ती हैं।…
भारत ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे मैच में 211 रन से हराया। इस मैच में…
दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया…