Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • IPL 2024: जूही चावला पर झल्लाने लगते हैं शाहरुख खान, एक्ट्रेस ने किया सनसनीखेज खुलासा?

IPL 2024: जूही चावला पर झल्लाने लगते हैं शाहरुख खान, एक्ट्रेस ने किया सनसनीखेज खुलासा?

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 में केकेआर बेहद शानदार काम कर रही है. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अधिकतर मौकों पर उपस्थित रह कर टीम को सपोर्ट और हौसला अफजाई करते अक्सर नजर आ जाते हैं. लेकिन इन सबसे आपको लगेगा कि शाहरुख खान टीम के अंदरूनी मामलों में दखल नहीं देते होगें, तो आप गलत […]

Advertisement
जूही चावला और शाहरुख खान
  • April 6, 2024 4:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 में केकेआर बेहद शानदार काम कर रही है. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अधिकतर मौकों पर उपस्थित रह कर टीम को सपोर्ट और हौसला अफजाई करते अक्सर नजर आ जाते हैं. लेकिन इन सबसे आपको लगेगा कि शाहरुख खान टीम के अंदरूनी मामलों में दखल नहीं देते होगें, तो आप गलत है. टीम के हार या मैच में बहुत ठीक प्रदर्शन न कर पाने पर शाहरुख खान टीम की मीटिंग भी लेते है. इस बात का खुलासा केकेआर फ्रेंचाइजी में सहयोगी जूही चावला ने किया. ज्ञातव्य है कि जूही भी केकेआर की मालिकों में से एक हैं. जूही चावला उनके पति जय मेहता और शाहरुख खान तीनो ही कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक हैं.

कपिल शर्मा शो पर हुआ खुलासा

दरअसल जूही चावला ने कपिल शर्मा शो पर इस बारें में बात किया. उन्होंने बताया कि कैसे शाहरुख खान हार के बाद या टीम के अच्छा प्रदर्शन ना कर पाने के बाद टीम की मीटिंग लेते हैं और सबकी क्लास लगाते हैं. उन्होंने कहा आईपीएल का मैच चल रहा है, तो मुझे लगता है कि शाहरुख, जय और हम सब साथ में खड़े होंगे तो कुछ हो जाएगा, एनर्जी ऐसी आएगी कि हम बहुत अच्छा खेलेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @kaiffsrkian


एक्ट्रेस ने आगे कहा कि शाहरुख वहां खड़े होते हैं और मान लीजिए कि मैच हमारी तरफ नहीं जा रहा है तो शाहरुख मुझे डांटने लगते हैं. फिर मान लीजिए कि हम मैच हार गए और टीम मीटिंग बुलाई गई और ऐसा लगता है कि अब शाहरुख सबको डाटेंगें, सबकी क्लास लगा देंगे. जूही आगे बताती है कि शाहरुख की मीटिंग बाकियों से बिल्कुल अलग होती है. मीटिंग में शाहरुख शुरू हो जाते हैं, इधर की बातें, उधर की बातें, इस मैच की बातें और उस मैच की बातें. ये मजे़दार बातें, वो मज़ेदार बातें. किसी को कुछ नहीं बोलते हैं. बस आखिरी में बोल देते हैं कि अच्छा खेलें आप.

केकेआर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर

केकेआर ने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रन से, दूसरे मैच में बेंगलरु को 7 विकेट से और तीसरे में दिल्ली कैपिटल्स को 106 रनों से हराया था. इस बार आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रदर्शन में काफी सुधार देखने को मिल रहा है. 6 अंकों के साथ ये टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बैठी हुई है.

Advertisement