Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • IPL 2018: रोमांचक मैच को भूल शाहरुख खान ने MS धोनी की बेटी जीवा के साथ की मस्ती, देखें फोटो

IPL 2018: रोमांचक मैच को भूल शाहरुख खान ने MS धोनी की बेटी जीवा के साथ की मस्ती, देखें फोटो

चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच हुए रोमांचक मैच के अलावा शाहरुख खान और जीवा धोनी का क्यूट मोमेंट भी काफी चर्चा में रहा है. बता दें कि शाहरूख खान अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे. वहीं शाहरुख खान की नजर महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा धोनी पर गई और शाहरुख खान जीवा के साथ खेलने लग गए. एक तरफ मैदान में रोमांचक मैच चल रहा था वहीं शाहरुख खान और जीवा की मस्ती भी चालु थी. दोनों की मस्ती को साक्षी ने कैप्चर किया. जिसके बाद शाहरुख और जीवा की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई.

Advertisement
ipl 2018 kolkata knight riders defeated by chennai super kings but shahrukh khan enjoying with ms dhoni daughter ziva dhoni
  • April 11, 2018 8:53 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. चेन्नई के होम ग्राउंड पर कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपरिकंग्स के बीच खेले गए मैच के दौरान शाहरूख खान और जीवा की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. शाहरुख खान अपनी टीम का हौसला बढाने स्टेडियम पहुंचे थे. स्टेडियम में शाहरूख खान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा से मिले और शाहरुख खान जीवा को खिलाने लगे. उनका ये क्यूट मोमेंट देखते ही देखते वायरल हो गया. स्टेडियम में जीवा औ शाहरुख खान की मस्ती को काफी पसंद किया जा रहा था.

बता दें कि जीवा धोनी स्टार किड में काफी पॉपुलर है. सभी खिलाड़ियों के बीच जीवा को काफी पसंद किया जाता है. विराट कोहली और जीव की फोटो अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती है. जीवा की क्यूट फोटो सोशल मीडिया पर छाई रहती है.

चेन्नई के होम ग्राउंड पर आईपीएल का ये पांचवां मैच था. कल का मैच काफी रोमांचक था. ड्वेन ब्रावो और जडेजा की तुफानी बारी से चेन्नई सुपरकिंग्स ने 5 विकेट से मैट जीत लिया. चेन्नई ने टॉस जीतकर बोलिंग की थी. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 202 रन बनाए. इसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया और मैट जीत लिया. रविंद्र जडेजा ने विनिंग छक्का लगाया. चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए यह जीत कई मायनों में खास रही. चेन्नई सुपरकिंग्स ने काफी दिनों बाद अपने होमग्राउंड पर मैचा खैला और जीत दर्ज की. जीत के हीरो सैम बिलिंग्स रहे जिन्होंने 23 गेंदों में दो चौको वा पांच छक्को के साथ 56 रन की पारी खेली.

https://www.instagram.com/p/BhZsiatH3DU/?hl=en&taken-by=zivasinghdhoni006

https://www.instagram.com/p/BhZt37LgS9r/?hl=en&tagged=ziva

https://www.instagram.com/p/BhagRoxje0z/?hl=en&tagged=ziva

https://www.instagram.com/p/BhaeGeggnPl/?hl=en&tagged=ziva

https://www.instagram.com/p/BhZsOSHn_wx/?hl=en&taken-by=zivasinghdhoni006

https://www.instagram.com/p/BhL3XYsHz5O/?hl=en&taken-by=zivasinghdhoni006

https://www.instagram.com/p/BdzIhtanHAo/?hl=en&taken-by=zivasinghdhoni006

 

दुल्हन बन गईं कैटरीना कैफ, किसकी, कब, कहां जानना है तो पढ़ लो खबर

Photo: बेटी नितारा के साथ ट्विंकल खन्ना बिता रही हैं क्वालिटी टाइम, अक्षय कुमार की खल रही है कमी

अमिताभ बच्चन का ये गाना सोशल मीडिया पर क्यों मचा रहा है धमाल, जानिए गाने से जुड़ी दिलचस्प बात

Tags

Advertisement