IPL 2018: पहली बार दीपिका पादुकोण जियो के आईपीएल 2018 एंथम सॉन्ग 'धन धना धन' पर चेन्नई सुपर किंग और मुंबई इंडियंस की टीम के साथ डांस करती नजर आ रही हैं.
नई दिल्ली. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पहली बार दीपिका पादुकोण जियो के IPL 2018 एंथम सॉन्ग ‘धन धना धन’ पर चेन्नई सुपर किंग और मुंबई इंडियंस की टीम के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. यह वीडियो जियो का प्रमोश्नल वीडियो है जिसे दीपिका पादुकोण और धोनी के तमाम फैन पेजों के माध्यम से शेयर किया जा रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो में और भी कई प्लेयर्स दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को आईपीएल 2018 की शुरुआत पर लॉन्च किया गया है. इस वीडियो में दीपिका के साथ धोनी, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या को देखना फैंस के लिए काफी काफी मजेदार होगा. दीपिका पादुकोण ने इस एड शूट में गोल्डन-ब्लैक ड्रेस पहनी है. ये पहली मौका है जब कोई एक्ट्रेस इतने क्रिकेटर्स के साथ आईपीएल के विज्ञापन में स्क्रीन शेयर करती नजर आ रही है.
बता दें आईपीएल 2018 का आगाज 7 अप्रैल को हो चुका है. IPL 2018 की ओपनिंग सेरेमनी में भी बॉलीवुड सितारों का जलवा रहा. IPL 2018 ओपनिंग सेरेमनी में वरुण धवन औऱ जैकलीन फर्नांडिज समेत भूमि पेडनेकर और ऋतिक रोशन की परफॉर्मेंस ने काफी धमाल मचाया. इस इवेंट में पहले रणवीर सिंह अपनी पॉवर पैक परफॉर्मेंस देने वाले थे. लेकिन शूटिंग के दौरान कंधे पर लगी चोट की वजह से उन्होंने ये शो कैंसिल कर दिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर को आईपीएल में अपनी 15 मिनट की परफॉर्मेंस के करोड़ों रुपये लिए हैं.
https://www.instagram.com/p/BhS65w4Bhe_/?taken
शाहिद अफरीदी के बाद अब शोएब अख्तर ने अलापा कश्मीर का राग, बोले- घाटी को आजाद देखना चाहता हूं
https://youtu.be/6p8HbaV-LE4