नई दिल्ली. आंखों की शोख अदाओं से देश के लाखों युवाओं का दिल जीतने वाली मनयालम अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर की नजर से कोई नहीं बच पाया है. हर कोई उनकी नजर-ए-इश्क का दीवाना हो गया है. प्रिया प्रकाश वारियरमलयालम फिल्म ‘उरु अदार लव’ से फिल्मी दुनिया में एंट्री कर रही हैं. इस बीच उनकी फिल्म के गाने का एक क्लिप सख्त लौंडों को भी घायल कर रहा है. ऐसे में ‘सख्त लौंडा’ नाम से पहचाने जाने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान के भी मीम लोगों ने बनाकर मजे लिए हैं. इसके बाद सख्त लौंडे जाकिर खान ने नजरों से घायल कर देने वाली लड़कियों से सिंगल लौंडों को बचाने के लिए सख्त हिदायत जारी की है.
ट्विटर पर की गई पोस्ट में जाकिर खान ने सिंगल लौंडों को चेताते हुए कहा है ‘दोस्तो केरल की तरफ से एक घातक हमला हुआ है. सख्त एडवाइस: किसी भी स्कूल ड्रेस वाली लड़की के मीम पे क्लिक ना करें. रैंडम टैग पर ध्यान ना दें.. प्लीज याद रखियेगा साथियो. इतिहास हमें हमारी सख्ती के लिए याद रखेगा, पिघलने के लिए नहीं. शांति रखें और सख्त बने रहें.’
एक अन्य पोस्ट में जाकिर खान हिदायत देते हैं कि अगर कोई गद्दार आपको किसी भी दुश्मन के वीडियो में या फोटो में टैग करे तो संयम रखें और घबराएं बिल्कुल नहीं. और रिप्लाई में ”पिघल गया” लिखने की जगह ”ये मुस्कान की चमकान कहीं और” इस्तेमाल करें. दोपहर के मुकाबले हालात अब काबू में हैं. इसके अलावा उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा है कि सच तो ये है कि एक भी सख्त लौंडा नहीं पिघला है, सिर्फ गद्दार कम हुए हैं. (इसे इतना शेयर करें कि उन कायरों का सर शर्म से झुक जाए.)
दो दिनों से इंटरनेट पर छाईं प्रिया प्रकाश के नाम इंडिया न्यूज के युवा पत्रकार का खुला खत
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…