Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • प्रिया प्रकाश वारियर जैसी लड़कियों की नजरों से पिघल ना जाएं सिंगल लौंडे, ‘सख्त लौंडे’ जाकिर खान ने दी ये हिदायत

प्रिया प्रकाश वारियर जैसी लड़कियों की नजरों से पिघल ना जाएं सिंगल लौंडे, ‘सख्त लौंडे’ जाकिर खान ने दी ये हिदायत

मलयालम फिल्म उरु अदार लव के गाने की 26 सेकेंड की क्लिप से रातोंरात इंटरनेट सनसनी बनीं प्रिया प्रकाश वारियर के बहुत सारे मीम बनाए जा रहे हैं. ऐसे में सख्त लौंडे के नाम से मशहूर स्टैंडअप कमेडियन जाकिर जाकिर खान ने सिंगल लोंडों को सख्त सलाह दी है. इसमें उन्होंने बताया है कि वे किस तरह बगैर पिघले सख्त बने रह सकते हैं.

Advertisement
Priya Prakash Varrier Zakir Khan
  • February 12, 2018 11:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. आंखों की शोख अदाओं से देश के लाखों युवाओं का दिल जीतने वाली मनयालम अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर की नजर से कोई नहीं बच पाया है. हर कोई उनकी नजर-ए-इश्क का दीवाना हो गया है. प्रिया प्रकाश वारियरमलयालम फिल्म ‘उरु अदार लव’ से फिल्मी दुनिया में एंट्री कर रही हैं. इस बीच उनकी फिल्म के गाने का एक क्लिप सख्त लौंडों को भी घायल कर रहा है. ऐसे में ‘सख्त लौंडा’ नाम से पहचाने जाने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान के भी मीम लोगों ने बनाकर मजे लिए हैं. इसके बाद सख्त लौंडे जाकिर खान ने नजरों से घायल कर देने वाली लड़कियों से सिंगल लौंडों को बचाने के लिए सख्त हिदायत जारी की है.

ट्विटर पर की गई पोस्ट में जाकिर खान ने सिंगल लौंडों को चेताते हुए कहा है ‘दोस्तो केरल की तरफ से एक घातक हमला हुआ है. सख्त एडवाइस: किसी भी स्कूल ड्रेस वाली लड़की के मीम पे क्लिक ना करें. रैंडम टैग पर ध्यान ना दें.. प्लीज याद रखियेगा साथियो. इतिहास हमें हमारी सख्ती के लिए याद रखेगा, पिघलने के लिए नहीं. शांति रखें और सख्त बने रहें.’

एक अन्य पोस्ट में जाकिर खान हिदायत देते हैं कि अगर कोई गद्दार आपको किसी भी दुश्मन के वीडियो में या फोटो में टैग करे तो संयम रखें और घबराएं बिल्कुल नहीं. और रिप्लाई में ”पिघल गया” लिखने की जगह ”ये मुस्कान की चमकान कहीं और” इस्तेमाल करें. दोपहर के मुकाबले हालात अब काबू में हैं. इसके अलावा उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा है कि सच तो ये है कि एक भी सख्त लौंडा नहीं पिघला है, सिर्फ गद्दार कम हुए हैं. (इसे इतना शेयर करें कि उन कायरों का सर शर्म से झुक जाए.)

https://twitter.com/Zakirism/status/962643014920392704

https://twitter.com/Zakirism/status/962688603292778497

https://twitter.com/Zakirism/status/962940396019113984

https://www.facebook.com/ArtistNikitaGupta/videos/2003595816320730/

लोगों ने मीम बनाकर प्रिया प्रकाश वारियर की कटरीना कैफ से कर डाली तुलना, सोशल मीडिया पर कह दी ये बड़ी बात

दो दिनों से इंटरनेट पर छाईं प्रिया प्रकाश के नाम इंडिया न्यूज के युवा पत्रकार का खुला खत

Tags

Advertisement