Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • International Yoga Day 2018: योग दिवस पर शिल्पा शेट्टी, कंगना रनौत, राखी सावंत, मोनालिसा ने किया योग

International Yoga Day 2018: योग दिवस पर शिल्पा शेट्टी, कंगना रनौत, राखी सावंत, मोनालिसा ने किया योग

International yoga day 2018: 21 जून इंटरनेशनल योगा दिवस के रुप में मनाया जाता है. बॉलीवुड स्टार अपनी फिटनेस का कितना ख्याल रखते हैं ये हम सब जानते हैं. योगा डे के मौके पर शिल्पा शेट्टी, कंगना रनौत, राखी सावंत और मोनालिसा ने अपनी योगा करते हुए फोटो, वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं

Advertisement
Shilpa Shetty yoga video
  • June 21, 2018 11:09 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हर साल 21 जून को  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रुप में मनाया जाता है. ऐसे में जहां हर कोई बढ चढ कर योगा डे में हिस्सा लेता है. वहीं आज बॉलीवुड स्टार भी योगा करते हुए अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. योगा दिवस की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. इस साल चौथा योगा डे मनाया जा रहा है. ऐसे में शिल्पा शेट्टी, कंगना रनौत, राखी सावंत और मोनालिसा ने योगा करते हुए अपनी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं.

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस का कितना ख्याल रखती हैं ये सब जानते हैं. शिल्पा अक्सर अपनी फिटनेस को लेकर फोटो शेयर करती नजर आती है साथ ही वह फिटनेस को लेकर जानकारी भी देती हैं. बता दें कि, शिल्पा ने इंटरनेशनल योगा डे पर प्रणायाम करते हुआ ऊ का उच्चारण कर रही हैं और योगा करने के फायदे बता रही हैं. शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर किया है.

कंगना रनौत

कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म ‘मेंटल हैं क्या’ की शूटिंग के लिए लंदन में मौजूद हैं. कंगना का योगा करते हुए वीडिया सामने आया है. बता दें कि कंगना लंदन के सेंट्रल पार्क में धनधु आसन कर रही हैं. कंगना ने अपना ये वीडियो इस्टाग्राम अकांउट पर शेयर किया है.

मोनालिसा

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा हमेशा से अपनी बोल्ड, हॉट अदाओं के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं. मोनालिसी ने योगा डे पर अपना फोटो साझा किया है. साथ ही मोनालिसा ने योगा करने के फायदे भी बताएं हैं.

राखी सावंत

बॉलीवुड आइटम गर्ल राखी सावंत हमेशा से अपनी बयान को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. राखी ने योगा डे पर अपनी फोटो और वीडियो शेयर की हैं राखी योग आसन करती नजर आ रही हैं. राखी के साथ कई और लोग भी योगा कर रहे हैं. 

https://www.instagram.com/p/BkQlPTUhyo_/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BkRVLvHh-GX/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BkRRTpQhrAk/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BkRZnf0BmaS/?hl=en&taken-by=aslimonalisa

https://www.instagram.com/p/BkQWkPgFKb3/?hl=en&taken-by=rakhisawant2511

https://www.instagram.com/p/BkQWnEPFRgI/?hl=en&taken-by=rakhisawant2511

रेस-3 का गाना अल्लाह दुहाई है गाने ने इंटरनेट पर मचाई धूम, लोगों ने ऐसे बांधे तारीफों के पुल

अपने 30वें जन्मदिन पर कंगना रनौत ने किया ऐसा काम जिससे सालों साल उन्हें याद रखा जाएगा

https://youtu.be/QWB6nRcxyTc

Tags

Advertisement