International Womens Day 2019: बॉलीवुड की इन दमदार अभिनेत्रियों ने बदले भारतीय सिनेमा के मायने, अकेले दम पर दीं कई सुपरहिट फिल्में

International Womens Day 2019: 8 मार्च को पूरी दुनिया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रुप में मनाती है. भारतीय महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपनी कामयाबी का परचम लहराया है. भारतीय सिनेमा की बात करें तो एक नहीं बल्कि पिछले 100 सालों में कई अभिनेत्रियों ने अपनी एक्टिंग के दम भारतीय सिनेमा को एक नए मुकाम तक पहुंचाया. इस मौके पर हम आपको बॉलीवुड की कुछ वैसी ही दमदार बेमिसाल अभिनेत्रियों से रूबरू करवाते हैं.

Advertisement
International Womens Day 2019: बॉलीवुड की इन दमदार अभिनेत्रियों ने बदले भारतीय सिनेमा के मायने, अकेले दम पर दीं कई सुपरहिट फिल्में

Aanchal Pandey

  • March 5, 2019 5:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 8 मार्च को पूरी दुनिया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रुप में मनाती है. भारतीय महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपनी कामयाबी का परचम लहराया है. भारतीय सिनेमा की बात करें तो एक नहीं बल्कि पिछले 100 सालों में कई अभिनेत्रियों ने अपनी एक्टिंग के दम भारतीय सिनेमा को एक नए मुकाम तक पहुंचाया. इस मौके पर हम आपको बॉलीवुड की कुछ वैसी ही दमदार बेमिसाल अभिनेत्रियों से रूबरू करवाते हैं.

मधुबाला

मधुबाला, भारतीय सिनेमा में एक ऐसा नाम जिनकी खूबसूरती की मिसाल आज भी दी जातीं हैं. जिनकी खिलखिलाती हंसी के आज भी लोग दीवाने हैं. हिन्दी सिनेमा में महज 66 फिल्में कर उन्होंने वो मुकाम हासिल कर लिया जो अब तक कोई ना कर सका. हॉलीवुड के ऑफर ठुकरा मधुबाला ने भारतीय सिनेमा के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया. 35 साल की उम्र में दिल की बीमारी की वजह से वो दुनिया को अलविदा कह गईं लेकिन आज भी उनकी खूबसरती के सामने हर कोई फीका दिखता है.

मीना कुमारी

भारतीय सिनेमा की ट्रैजेडी क्वीन ने 32 सालों तक अपने बेमिसाल अभिनय से भारतीय सिनेमा पर अपना दबदबा बनाए रखा. उनकी आंखें बिन बोले दर्द की हर कहानी बयां कर जातीं. पाकीजा में उनके अभिनय का कायल शायद ही कोई फिल्मों में रुचि रखने वाला ना हो. जब भी भारतीय सिनेमा का इतिहास लिखा जाएगा पाकीजा का जिक्र जरुर होगा. फिल्म में वैसे तो राज कुमार और अशोक कुमार भी थे लेकिन पाकीजा की याद आते हैं जहन में बस एक नाम आता है वो है मीना कुमारी का.

https://www.youtube.com/watch?v=LjZ0DCaPSP0

नरगिस

करीब 40 सालों तक हिंदी सिनेमा में मदर इंडिया नरगिस के एक्टिंग का दमखम रहा. आवारा, श्री 420, अंदाज, दीदार, चोरी- चोरी और मदर इंडिया में उनकी बेहतरीन अदाकारी का दुनिया ने लोहा माना. एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देने वाली इस अदाकारा ने महज 14 साल की उम्र में फिल्मों में अपना डेब्यू किया था. मदर इंडिया में निभाए उनके किरदार को जबरदस्त प्रसिद्धी मिली थी और फिल्म को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया था.

नूतन

सुजाता, पेइंग गेस्ट, सीमा, बंदिनी, सरस्वती चंद्र और मैं तुलसी तेरे आंगन की जैसी फिल्मों में कमाल का अभिनय करने वाली अभिनेत्री नूतन का नाम आज भी बेहतरीन अदाकाराओं में शुमार है. नूतन ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में कीं.

श्रीदेवी

भारतीय हिन्दी सिनेमा की पहली महिला सुपर स्टार के तौर पर श्री देवी के नाम को कोई कैसे भुला सकता है. अपने बेहद ही दिलकश और चुलबुले अंदाज से उन्होंने हिन्दी सिने प्रेमियों के दिल में एक खास जगह बनाई है. सदमा में उनकी जबरदस्त एक्टिंग ने सबको उनका कायल बना दिया .हिम्मतवाला ने उन्हें घर- घर में फेमस किया था. साल 1997 में आई फिल्म जुदाई के बाद से वो पूरे 15 साल फिल्मों से दूर रहीं. 2012 में आई फिल्म इंग्लिश- विंग्लिश से उन्होंने एक बार फिर रुपहले पर्दे पर वापसी की और वापसी की उनकी ये फिल्म भी सुपरहिट रही.

Madhuri Dixit Video: टोटल धमाल रिलीज के बाद माधुरी दीक्षित ने अपने को- स्टार्स संग की जमकर मस्ती

Aishwarya Rai Bachchan New Movie: गुलाब जामुन छोड़ने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन ने साइन की अगली फिल्म !

https://www.instagram.com/p/BdLfCvHBzfC/

https://www.instagram.com/p/BaiyRtohKc7/

https://www.youtube.com/watch?v=PmbcRCCInf4

Tags

Advertisement