Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मनोरंजन : इंटरनेशनल फैशन डिज़ाइनर ने बांधे उर्फी की तारीफों के पुल

मनोरंजन : इंटरनेशनल फैशन डिज़ाइनर ने बांधे उर्फी की तारीफों के पुल

नई दिल्ली, एक बार फिर उर्फी जावेद का जादू चल गया है. लेकिन इस बार उनका जादू इंटरनेट पर मौजूद उनके दीवानों पर नहीं बल्कि इंटरनेशनल फैशन डिज़ाइनर पर चला है. जी हां! इस बार उर्फी की तारीफों के पुल बाँधने वाली कोई और नहीं बल्कि ब्रिटिश-अमेरिकन फैशन डिजाइनर हैरिस रीड हैं. जो अब उनकी […]

Advertisement
  • June 15, 2022 5:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, एक बार फिर उर्फी जावेद का जादू चल गया है. लेकिन इस बार उनका जादू इंटरनेट पर मौजूद उनके दीवानों पर नहीं बल्कि इंटरनेशनल फैशन डिज़ाइनर पर चला है. जी हां! इस बार उर्फी की तारीफों के पुल बाँधने वाली कोई और नहीं बल्कि ब्रिटिश-अमेरिकन फैशन डिजाइनर हैरिस रीड हैं. जो अब उनकी स्टाइल की मुरीद बन गई हैं.

उर्फी को मिली इंटरनेशनल तारीफ

आये दिन अपने स्टाइल और फैशन सेंस को लेकर नाम कमाने वाली और इंटरनेट पर धमाल मचाने वाली उर्फी की इस बार उनकी एक इंटरनेशनल फैन ने तारीफ की है. पर कोई ऐसी वैसी इंटरनेशनल फैन उनके फैशन सेंस की मुरीद नहीं हुई है. दरअसल इस बार उर्फी भी ब्रिटिश-अमेरिकन फैशन डिजाइनर हैरिस रीड की तारीफें ले रही हैं. बता दें, कुछ समय पहले ही उर्फी ने हैरिस रीड के डिजाइन से इंस्पायर्ड एक आउटफिट डिजाइन किया था.

https://twitter.com/aaravbhishek/status/1536182771529678849?s=20&t=wqDFtNwvSZeCYEFk7Tzw-w

इस ऑउटफिट ने उन्हें काफी लाइमलाइट भी दी थी. इस बीच जब हैरिस की नज़र उनपर पड़ी तो उन्होंने अभिनेत्री की तारीफ में इंस्टा पर पोस्ट साझा कर दी. फैशन डिजाइनर हैरिस ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उर्फी जावेद की तारीफ में एक पोस्ट लिखी है.

क्या बोलीं हैरिस?

इस स्टोरी में हैरिस लिखती हैं कि ‘लाजवाब! मैं इससे ऑब्सेस्ड हूँ’. बता दें, हैरिस रीड अपने करियर में एम्मा वाटसन और हैरी स्टाइल्स जैसे हॉलीवुड स्टार्स के आउटफिट डिजाइन कर चुकी हैं. अब उन्होंने इंटरनेशनल डिजाइनर होने के बाद भी उर्फी के इस फैशन को सराहा है.

बिग बॉस ओटीटी में आई थी नज़र

बिग बॉस ओटीटी में आने के बाद से ही उर्फी जावेद की फैन फॉलोविंग में काफी बढ़ोतरी हुई है। सोशल मीडिया पर उर्फी को उनके फैशन सेन्स के चलते काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। अक्सर ही उन्हें उनके कपड़ो चलते ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है।

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement